अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने गौचर बीमारी से ग्रस्त ढाई साल की एक बच्ची के उपचार के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. बी आर आंबेडकर कोनासीमा के जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला ने बच्ची के इलाज के लिए रविवार को उसके परिवार को 13 इंजेक्शन का पहला सेट सौंपा. उसे कम से कम 52 इंजेक्शन लगने हैं और हर इंजेक्शन सवा लाख रुपये का है.
गौचर बीमारी में चर्बी बनने के कारण व्यक्ति की हड्डियों एवं यकृत पर असर पड़ता है तथा उसके अंग बड़े हो जाते हैं. चूंकि यह परिवार इलाज का इतना अधिक खर्च उठाने में असमर्थ था, इसलिए उसने मुख्यमंत्री से उनकी हाल की कोनासीमा यात्रा के दौरान सहयोग की अपील की थी. मुख्यमंत्री ने न केवल लड़की के इलाज के लिए बल्कि उसकी पढ़ाई एवं अन्य जरूरतों के लिए भी धन देने का वादा किया.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिलाधिकारी ने इलाज के लिए जरूरी धनराशि को लेकर सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा और उसके अनुसार एक करोड़ रुपये इस बीमारी के उपचार के लिए मंजूर किए गए.
विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार ने दवा निर्माता कंपनी से संपर्क किया और 13 इंजेक्शन की पहली खेप प्राप्त की. जिलाधिकारी ने लड़की के उपचार के लिए अमलपुरम के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को ये इंजेक्शन सौंपे.
पढ़ें- दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए 65,000 लोगों ने दिया दान