ETV Bharat / bharat

जन आशीर्वाद यात्रा से उड़ी कइयों की नींद, कहा: देवभूमि की जनता का प्यार साथ लेकर जा रहा हूं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों से निवेदन किया कि वो बच्चों से मिले और बताएं कि बच्चों को क्या खाना चाहिए.

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 11:42 AM IST

शिमला: अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो प्यार हिमाचल की जनता ने दिखाया है उसको अपने साथ लेकर जा रहा हूं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिमला में एक केंद्र ऐसा होना चाहिए जो दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करे. अब प्रदेश सरकार को यह तय करना है कि क्या विकसित करना है.

हिमाचल में खेलों को विकसित करने के लिए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक पड़ाव आता है जब यह देखना पड़ता है कि क्या इसमें फ्यूचर है या नहीं. इसको लेकर केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों से निवेदन किया कि वो बच्चों से मिले और बताएं कि बच्चों को क्या खाना चाहिए.

देखें वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग में हर वक्त मौजूद रहता था. दुनिया भर के देश स्पेस के सैक्टर में काम कर रहे थे, लेकिन भारत में इसकी संभावनाएं कम थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस के सैक्टर को खोला है.

ये भी पढ़ें - जन आशीर्वाद यात्रा में कोविड नियमों का उल्लंघन, भाजपा नेताओं पर FIR

उन्होंने कहा कि हेल्थ के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार की तरफ से करीब 42 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट दिए गए हैं. आत्म निर्भर हिमाचल के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के कल्चर को विश्व भर में विख्यात करने की कोशिश करेंगे. हिमाचल की पेंटिंग में जो मिठास है वो इसे विश्व भर में इसे प्रसिद्ध कर सकती है. बता दें कि अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद बृहस्पतिवार से शुरू हुई थी. इस यात्रा में जुटी समर्थकों की भीड़ से बीजेपी समेत कांग्रेस के नेताओं की नींद उड़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी अगले साल उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी.

शिमला: अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो प्यार हिमाचल की जनता ने दिखाया है उसको अपने साथ लेकर जा रहा हूं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिमला में एक केंद्र ऐसा होना चाहिए जो दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करे. अब प्रदेश सरकार को यह तय करना है कि क्या विकसित करना है.

हिमाचल में खेलों को विकसित करने के लिए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक पड़ाव आता है जब यह देखना पड़ता है कि क्या इसमें फ्यूचर है या नहीं. इसको लेकर केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों से निवेदन किया कि वो बच्चों से मिले और बताएं कि बच्चों को क्या खाना चाहिए.

देखें वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग में हर वक्त मौजूद रहता था. दुनिया भर के देश स्पेस के सैक्टर में काम कर रहे थे, लेकिन भारत में इसकी संभावनाएं कम थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस के सैक्टर को खोला है.

ये भी पढ़ें - जन आशीर्वाद यात्रा में कोविड नियमों का उल्लंघन, भाजपा नेताओं पर FIR

उन्होंने कहा कि हेल्थ के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार की तरफ से करीब 42 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट दिए गए हैं. आत्म निर्भर हिमाचल के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के कल्चर को विश्व भर में विख्यात करने की कोशिश करेंगे. हिमाचल की पेंटिंग में जो मिठास है वो इसे विश्व भर में इसे प्रसिद्ध कर सकती है. बता दें कि अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद बृहस्पतिवार से शुरू हुई थी. इस यात्रा में जुटी समर्थकों की भीड़ से बीजेपी समेत कांग्रेस के नेताओं की नींद उड़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी अगले साल उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.