हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भोटा में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की. वहीं, इस दौरान उन्होंने 14 जनवरी को शुरू होने वाली राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस जब सत्ता में रही तो कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने में पूरी तरह से असफल रही. कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने के बजाय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कश्मीर से खदेड़ने का काम किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान अनुराग ने कहा कांग्रेस चुनाव हारने के बाद अब समाज को जाति और संप्रदाय में बांटने का काम कर रही है. न्याय दिलाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है, जो हर वर्ग और संप्रदाय को साथ लेकर चल रही है.
वहीं, विपक्षी नेताओं को राम मंदिर के शुभारंभ का निमंत्रण नहीं मिलने पर अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा.ठाकुर ने कहा निमंत्रण कमेटी द्वारा सभी लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं, लेकिन विपक्ष के लोग उन निमंत्रणों को अस्वीकार कर रहे हैं. विपक्ष के लोग राम मंदिर का विरोध करते थे और मंदिर निर्माण के लिए तारीख पूछते थे, लेकिन अब 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद करोड़ों लोग भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. अब रामलला टेंट में नहीं मंदिर में रहेंगे.
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खु के लोकसभा चुनावों में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाने के सवाल पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने आते ही प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर दो बार टैक्स बढ़ा दिए. हिमाचल प्रदेश की जनता को महंगाई के तले दबाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. आपदा के समय में सूक्खु सरकार ने क्रशर बंद कर दिए. जिसके चलते लोगों को महंगे दामों पर गृह निर्माण की सामग्री खरीदनी पड़ी. हिमाचल में महंगाई बढ़ने का काम केबल कांग्रेस सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें: साढ़े 400 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म, भव्य राम मंदिर का हो रहा निर्माण: अनुराग ठाकुर