ETV Bharat / bharat

अनुराग बसु सेट पर नटखट बच्चे की तरह होते हैं : शिल्पा शेट्टी - Anurag Basu

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्मकार अनुराग बसु की तारीफ की है. अभिनेत्री ने कहा उनका सेट पर होना एक नटखट बच्चे की तरह हैं. वह हमेशा हमें हंसाते रहे हैं और उनकी बोलने की एक खास शैली है, जो मनोरंजक और प्रिय है

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:40 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्मकार अनुराग बसु की तारीफ की है. जो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर : चैप्टर 4 में उनके साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं. शिल्पा ने कहा है कि अनुराग का सेट पर होना अपने आपमें मजेदार होता है. अभिनेत्री ने कहा उनका सेट पर होना एक नटखट बच्चे की तरह हैं. वह हमेशा हमें हंसाते रहे हैं और उनकी बोलने की एक खास शैली है, जो मनोरंजक और प्रिय है.

वह कहती है कि बसु बड़े शरारती हैं और प्रैंक (मजेदार तरीके से बेवकूफ बनाना) करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि वह हमेशा किसी न किसी प्रैंक पर कायम रहते हैं और हमारी टांग खींचने का एक मौका तलाशते रहते हैं. इसके साथ ही शिल्पा ने यह भी कहा कि हालांकि किसी भी गंभीर मुद्दे पर वह काफी स्नेह के साथ पेश आते हैं. शो में उनकी सहयोगी जज गीता के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा कि वह और गीता दोनों ही बसु की कंपनी का आनंद लेते हैं.

पढ़ें : 'लूडो' में सभी कलाकार मेरी पहली पसंद रहे हैं : अनुराग बसु

कोरियोग्राफर गीता कपूर भी शो को जज करती हैं. सुपर डांसर चैप्टर-4 27 मार्च से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्मकार अनुराग बसु की तारीफ की है. जो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर : चैप्टर 4 में उनके साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं. शिल्पा ने कहा है कि अनुराग का सेट पर होना अपने आपमें मजेदार होता है. अभिनेत्री ने कहा उनका सेट पर होना एक नटखट बच्चे की तरह हैं. वह हमेशा हमें हंसाते रहे हैं और उनकी बोलने की एक खास शैली है, जो मनोरंजक और प्रिय है.

वह कहती है कि बसु बड़े शरारती हैं और प्रैंक (मजेदार तरीके से बेवकूफ बनाना) करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि वह हमेशा किसी न किसी प्रैंक पर कायम रहते हैं और हमारी टांग खींचने का एक मौका तलाशते रहते हैं. इसके साथ ही शिल्पा ने यह भी कहा कि हालांकि किसी भी गंभीर मुद्दे पर वह काफी स्नेह के साथ पेश आते हैं. शो में उनकी सहयोगी जज गीता के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा कि वह और गीता दोनों ही बसु की कंपनी का आनंद लेते हैं.

पढ़ें : 'लूडो' में सभी कलाकार मेरी पहली पसंद रहे हैं : अनुराग बसु

कोरियोग्राफर गीता कपूर भी शो को जज करती हैं. सुपर डांसर चैप्टर-4 27 मार्च से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.