मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस की मदद से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन में भर्ती कराने का आरोप है. 30 वर्षीय आरोपी को उसके एक सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया गया और तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया.
महाराष्ट्र पहुंचने पर उसे पुलिस हिरासत के लिए सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि आरोपी आफताब हुसैन शाह मोहम्मद जुनैद के साथ-साथ विदेशों में लश्कर-ए-तैयबा के संचालकों के संपर्क में था. उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया था. एटीएस गिरफ्तार आरोपी की भूमिका की जांच कर रही है. कालाचौकी थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 121 (ए), 153 (ए), आईपीसी आर/डब्ल्यू एस 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में से एक जुनैद मोहम्मद को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती एजेंट के रूप में काम करने के आरोप में पुणे में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद पलायन शुरू, अमित शाह की आज भी बड़ी बैठक
जांच में पता चला कि जुनैद जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों के संपर्क में था. एटीएस की टीम प्रासंगिक जानकारी जुटाकर भारत में लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गों की चेन तलाशने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची. पिछले कुछ दिनों में एटीएस, महाराष्ट्र की तीन टीमों ने स्थानीय जिला पुलिस के साथ मिलकर कारगिल, गांदरबल और श्रीनगर क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. बुधवार शाम को एटीएस महाराष्ट्र का एक दस्ता श्रीनगर से 211 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ पहुंचा और 30 वर्षीय आफताब हुसैन शाह को गिरफ्तार कर लिया.