ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कश्मीरी पंडित की हत्या से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन - जम्मू कश्मीर प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने हत्या कर दी. इस घटना से लोगों में रोष है. जम्मू और बड़गाम समेत कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया (Angry Kashmiri Pandits protest).

protest against killing
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 8:30 PM IST

जम्मू/बडगाम : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के चौधरी गुंड गांव के तारक नाथ भट के पुत्र पूरन कृष्ण भट को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसी साल 16 अगस्त को आतंकवादियों ने इसी जिले के छोटिगम गांव के एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी. इस हमले में एक अन्य कश्मीरी पंडित पर्टिम्बर नाथ भट घायल हो गया था.

देखिए वीडियो

वहीं, घटना के विरोध में कश्मीर में कई जगह प्रदर्शन हुए (Angry Kashmiri Pandits protest). जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. घाटी से अपने स्थानांतरण की मांग कर रहे सैकड़ों विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने इस टारगेट किलिंग के विरोध में शनिवार को जम्मू-अखनूर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उनका कहना था कि 'हमें जीने का हक दे दीजिए.'

देखिए वीडियो

उधर, बडगाम में पंडित कॉलोनी शेखपोरा में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने हुम्हामा-बडगाम रोड जाम कर दिया. उनका कहना था कि पिछले साल राहुल भट की हत्या के बाद से उन्हें सुरक्षा का आश्वासन मिला था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें हल्के में ले रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

देखिए वीडियो

राहुल भट की हत्या के बाद से वे लगातार विरोध कर रहे हैं और जम्मू में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. इस दौरान यूटी प्रशासन के उच्च अधिकारी उनसे मिलने आए, यहां तक ​​कि एलजी ने भी उनसे मुलाकात की और समर्थन का आश्वासन दिया लेकिन उनके अनुसार कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, मौत

जम्मू/बडगाम : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के चौधरी गुंड गांव के तारक नाथ भट के पुत्र पूरन कृष्ण भट को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसी साल 16 अगस्त को आतंकवादियों ने इसी जिले के छोटिगम गांव के एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी. इस हमले में एक अन्य कश्मीरी पंडित पर्टिम्बर नाथ भट घायल हो गया था.

देखिए वीडियो

वहीं, घटना के विरोध में कश्मीर में कई जगह प्रदर्शन हुए (Angry Kashmiri Pandits protest). जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. घाटी से अपने स्थानांतरण की मांग कर रहे सैकड़ों विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने इस टारगेट किलिंग के विरोध में शनिवार को जम्मू-अखनूर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उनका कहना था कि 'हमें जीने का हक दे दीजिए.'

देखिए वीडियो

उधर, बडगाम में पंडित कॉलोनी शेखपोरा में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने हुम्हामा-बडगाम रोड जाम कर दिया. उनका कहना था कि पिछले साल राहुल भट की हत्या के बाद से उन्हें सुरक्षा का आश्वासन मिला था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें हल्के में ले रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

देखिए वीडियो

राहुल भट की हत्या के बाद से वे लगातार विरोध कर रहे हैं और जम्मू में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. इस दौरान यूटी प्रशासन के उच्च अधिकारी उनसे मिलने आए, यहां तक ​​कि एलजी ने भी उनसे मुलाकात की और समर्थन का आश्वासन दिया लेकिन उनके अनुसार कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, मौत

Last Updated : Oct 15, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.