विजयवाडा : एनटीआर जिले के नंदीगामा कस्बे में गुरुवार को एक 17 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक बैंक से ऋण वसूली एजेंटों ने उसके घर आये थे. और लोन के पुनर्भुगतान के लिए उसके पिता को गाली दे रहे थे. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें उसने कहा था कि उसके माता-पिता अच्छी वित्तीय स्थिति में नहीं हैं. और उसके शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते हैं. पुलिस के अनुसार, जस्ति हरिता वार्शिनी ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली थी. साथ ही ईएपीसीईटी परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल किया था.
उनके पिता, प्रभाकर राव ने अपनी दो बेटियों की शिक्षा के खर्च को पूरा करने के लिए एक बैंक से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 3.5 लाख रुपये उधार लिए थे. रकम नहीं चुकाने पर कर्ज वसूली एजेंट उसके घर गए और पड़ोसियों की मौजूदगी में उसके पिता का अपमान किया. पिता की बेइज्जती से परेशान बच्ची ने गुरुवार की तड़के पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि उस वक्त घर के सब लोग सो रहे थे.