ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, वाईएसआर कांग्रेस ने उठाई आवाज

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सांसद वी विजय साई रेड्डी ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पीएम मोदी से 7 बार मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने संबंधित मंत्री से भी 12 मौकों पर मुलाकात कर आंध्र को स्पेशल स्टेटस (andhra pradesh special status) देने का मुद्दा उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम संसद में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा चुके हैं.

ysr congress mp
वाईएसआर कांग्रेस सांसद
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 3:46 PM IST

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के छठे दिन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सांसद वी विजय साई रेड्डी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पीएम मोदी से सात बार मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने संबंधित मंत्री से भी 12 मौकों पर मुलाकात कर आंध्र को स्पेशल स्टेटस (andhra pradesh special status) देने का मुद्दा उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम संसद में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा चुके हैं.

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, वाईएसआर कांग्रेस ने उठाई आवाज

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कविता के अंदाज में कहा, एनडीए सरकार को मत दो गाली, नरेंद्र मोदी जी तो हैं सबके वाली. कांग्रेस की आ गई है रात काली. कांग्रेस वालों, हमको दे दो ताली. अपने वक्तव्य के अंत में अठावले ने कहा, नरेंद्र मोदी के कारण दलित राष्ट्रपति बना..., देश का विकास नहीं हो सकता मोदी जी के बिना. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष तगड़ा होना चाहिए, लेकिन अपोजिशन तगड़ा नहीं बन पा रहा है.

यह भी पढ़ें- राज्य सभा में अठावले का कवि अवतार, कहा- कांग्रेस की आ गई है रात काली, आनंद शर्मा को दल बदलने का ऑफर

अठावले ने कहा, अपोजिशन नहीं है तगड़ा, इसलिए हो रहा है झगड़ा. कांग्रेस सांसद को दल बदलने का ऑफर देते दिखे अठावले ने कहा, 'आनंद शर्मा जी आप हमारे साथ आते हैं तो बहुत अच्छी बात है..., आप उधर रहेंगे तो कुछ नहीं मिलने वाला है.'

संसद में बजट सत्र के छठे दिन आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि चीन की आक्रामकता के बीच भारत की संसद को वास्तविकता से अवगत कराना चाहिए. उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध के बीच भी संसद का सत्र बुलाया गया था, और संसद को वास्तविक स्थिति बताई गई थी.

यह भी पढ़ें- parliament day six : कांग्रेस ने राज्य सभा में चीनी आक्रामकता और सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया

आनंद शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में मिलाए जाने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने धार्मिक व्यवहार का जिक्र कर कहा, घर से बाहर निकलने पर व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए संविधान सबसे ऊपर आता है. शर्मा ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप उनके निजी जीवन का भाग है.

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के छठे दिन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सांसद वी विजय साई रेड्डी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पीएम मोदी से सात बार मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने संबंधित मंत्री से भी 12 मौकों पर मुलाकात कर आंध्र को स्पेशल स्टेटस (andhra pradesh special status) देने का मुद्दा उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम संसद में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा चुके हैं.

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, वाईएसआर कांग्रेस ने उठाई आवाज

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कविता के अंदाज में कहा, एनडीए सरकार को मत दो गाली, नरेंद्र मोदी जी तो हैं सबके वाली. कांग्रेस की आ गई है रात काली. कांग्रेस वालों, हमको दे दो ताली. अपने वक्तव्य के अंत में अठावले ने कहा, नरेंद्र मोदी के कारण दलित राष्ट्रपति बना..., देश का विकास नहीं हो सकता मोदी जी के बिना. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष तगड़ा होना चाहिए, लेकिन अपोजिशन तगड़ा नहीं बन पा रहा है.

यह भी पढ़ें- राज्य सभा में अठावले का कवि अवतार, कहा- कांग्रेस की आ गई है रात काली, आनंद शर्मा को दल बदलने का ऑफर

अठावले ने कहा, अपोजिशन नहीं है तगड़ा, इसलिए हो रहा है झगड़ा. कांग्रेस सांसद को दल बदलने का ऑफर देते दिखे अठावले ने कहा, 'आनंद शर्मा जी आप हमारे साथ आते हैं तो बहुत अच्छी बात है..., आप उधर रहेंगे तो कुछ नहीं मिलने वाला है.'

संसद में बजट सत्र के छठे दिन आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि चीन की आक्रामकता के बीच भारत की संसद को वास्तविकता से अवगत कराना चाहिए. उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध के बीच भी संसद का सत्र बुलाया गया था, और संसद को वास्तविक स्थिति बताई गई थी.

यह भी पढ़ें- parliament day six : कांग्रेस ने राज्य सभा में चीनी आक्रामकता और सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया

आनंद शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में मिलाए जाने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने धार्मिक व्यवहार का जिक्र कर कहा, घर से बाहर निकलने पर व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए संविधान सबसे ऊपर आता है. शर्मा ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप उनके निजी जीवन का भाग है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.