अमरावती: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर ऑटोरिक्शा से टक्करा गई. इस हादसे छह महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 216 पर तल्लारेवु मंडल के सीतारामपुरम के पास हुआ. हादसे में छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को काकीनाडा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मरने वाली सभी महिलाएं यानम के नीलापल्ली की रहने वाली थीं. ये सभी मछली के व्यापार में लगी एक ईकाई में कर्मचारी थीं. पुलिस के मुताबिक वो काम खत्म कर घर लौट रही थी, जिस दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ. बता दें कि जहां एक ओर हादसे में मारी गई महिलाओं के परिवारों में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर घायलों के परिजनों में चिंता व्याप्त है. जिला प्रशासन का कहना है कि घायलों को उचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है. बीच सड़क हुए हादसे के चलते कुछ घंटों के लिए यातायात भी बाधित हो गया, हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने यातायात सुचारू करा दिया.
(आईएएनएस)