अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार पिछले कुछ दिनों से ग्राम और वार्ड सचिवालय के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के जरिये सर्वेक्षण कर रही है. आमतौर पर ऐसे सर्वे लोगों तक सरकारी लाभों को पहुंचाने के लिए होते हैं. लेकिन अब सर्वेक्षणों में पूछे गए सवालों ने जनता को हैरत में डाल दिया है. सर्वे में लोगों से उनके निजी जीवन से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं. जैसे कि क्या आपका कोई विवाहेतर संबंध है, क्या उनका एकाधिक यौन संबंध है, क्या उन्होंने एक से अधिक बार शादी की है, क्या इससे जुड़े कोई पुराने मामले हैं, आदि. आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग लोगों से ब्योरा इकट्ठा करने के नाम पर घर-घर जाकर इस तरह के शर्मनाक सवाल पूछ रही है.
आंध्र प्रदेश पुलिस अपने साथ महिला पुलिस स्वयंसेवियों लेकर लोगों के घरों में जाती है और उनसे इस तरह के सवाल पूछकर ब्योरा हासिल कर रही है. जहां महिला पुलिसकर्मियों को इन सवालों को पूछने में दिक्कत महसूस होती है, वहां वह इनसे सवाल पूछने को कहती है. इतना ही नहीं, कुछ घरों में पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा है. इसके अलावा संपत्ति, सीमा विवाद, घरेलू हिंसा के मामले, शराब सेवन, छेड़खानी, खुलेआम शराब पीने, जाति और धार्मिक व राजनीतिक दुश्मनी से जुड़े मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस इस तरह के कुल 12 सवाल पूछ रही है. उन सभी को निर्धारित प्रारूप में शामिल किया जाता है और संबंधित स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को हर शाम सात बजे तक ब्योरा सौंपा जाता है.