अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम स्थित कोविड केयर सेंटर में एक ऐसा दृश्य दिखाई दिया जहां एक ही बेड पर मरीज का इलाज हो रहा था और उसी बेड पर मृतक का शरीर भी पड़ा हुआ था. यह मामला अनंतपुरम जिले के कांकल मंडल का है.
यहां सनकन्ना नाम के एक वरिष्ठ नागरिक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इलाज के लिए उन्हें सामान्य अस्पताल कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता नहीं थी. वहां के डॉक्टर पहले से ही एक बेड पर कोविड मरीज युवक का ईलाज कर रहे थे. उसी पर सनक्ना को भी भर्ती किया गया और दोनों को दवाएं और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी.
यह भी पढ़ें-डिजिटल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एप कोविड-19 रोकने में मददगार
हालांकि कुछ समय बाद सनकन्ना ने अपनी सांस खो दी लेकिन किसी ने भी उनकी मौत पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद करीब दो घंटे से अधिक समय तक वे दोनों एक ही बिस्तर पर इलाज कराते रहे. बाद में वार्ड के एक व्यक्ति ने इस घटना को देखा और अस्पताल के अधिकारियों से मामले की शिकायत की.