ETV Bharat / bharat

अनंतनाग में भाजपा नेता व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या - पत्नी जवीरा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भाजपा सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी जवीरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात आतंकियों ने लाल चौक पर हमला करके यह हत्या की है. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर, जांच कर रही है. वहीं भाजपा सहित अन्य दलों ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की है.

Anantnag
Anantnag
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 6:29 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भाजपा सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी जवीरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार अनंतनाग में संदिग्ध आतंकियों ने बीजेपी सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी जवीरा की गोली मारकर हत्या कर दी है.

दोनों रेडवानी कुलगाम के रहने वाले हैं और अनंतनाग में किराए पर रह रहे थे. जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि गुलाम रसूल डार, कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और उनकी पत्नी अनंतनाग में आतंकवादियों के हमले में मारे गए हैं.

रविंद्र रैना ने इस घटना की निंदा की

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच और भाजपा किसान मोर्चा की कुलगाम जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार तथा उनकी पत्नी पर गोलियां बरसाईं. अधिकारी ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

कुलगाम के रेडवानी के निवासी डार भाजपा से संबद्ध सरपंच थे. उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद् का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. डार इस समय अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे.

जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने अनंतनाग लाल चौक पर एक भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या में पाकिस्तान की संलिप्तता पर चिंता व्यक्त की है. अध्यक्ष रविंदर रैना ने भाजपा नेता की मौत की निंदा की और हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के क्रूर उग्रवादियों ने अनंतनाग में बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

अनंतनाग में भाजपा नेता व पत्नी की गोली मारकर हत्या

रैना ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा कश्मीर में लोगों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार उस देश से प्यार करता था जो पाकिस्तान को पसंद नहीं था और इसीलिए उन पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि हत्या का बदला लिया जाएगा और भाजपा नेताओं का खून बर्बाद नहीं जाएगा.

वहीं सज्जाद लोन, इमरान अंसारी ने भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या की निंदा की है. जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने अनंतनाग में भाजपा सरपंच गुलाम रसपोल डार और उनकी पत्नी की हत्या की स्पष्ट रूप से निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं.

एक बार फिर एक कश्मीरी परिवार हिंसा का शिकार हुआ है. हत्यारे नरक में सड़ेंगे. इस बीच पीसी महासचिव इमरान अंसारी ने भी हिंसा की मूर्खतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि अनंतनाग में सरपंच गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की नृशंस हत्या की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें-किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

कहा कि मुख्यधारा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की उनके राजनीतिक संबद्धता के लिए हत्या मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है. इस तरह की हत्याएं केवल कश्मीरियों की पीड़ा को बढ़ाती हैं.

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भाजपा सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी जवीरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार अनंतनाग में संदिग्ध आतंकियों ने बीजेपी सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी जवीरा की गोली मारकर हत्या कर दी है.

दोनों रेडवानी कुलगाम के रहने वाले हैं और अनंतनाग में किराए पर रह रहे थे. जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि गुलाम रसूल डार, कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और उनकी पत्नी अनंतनाग में आतंकवादियों के हमले में मारे गए हैं.

रविंद्र रैना ने इस घटना की निंदा की

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच और भाजपा किसान मोर्चा की कुलगाम जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार तथा उनकी पत्नी पर गोलियां बरसाईं. अधिकारी ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

कुलगाम के रेडवानी के निवासी डार भाजपा से संबद्ध सरपंच थे. उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद् का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. डार इस समय अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे.

जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने अनंतनाग लाल चौक पर एक भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या में पाकिस्तान की संलिप्तता पर चिंता व्यक्त की है. अध्यक्ष रविंदर रैना ने भाजपा नेता की मौत की निंदा की और हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के क्रूर उग्रवादियों ने अनंतनाग में बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

अनंतनाग में भाजपा नेता व पत्नी की गोली मारकर हत्या

रैना ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा कश्मीर में लोगों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार उस देश से प्यार करता था जो पाकिस्तान को पसंद नहीं था और इसीलिए उन पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि हत्या का बदला लिया जाएगा और भाजपा नेताओं का खून बर्बाद नहीं जाएगा.

वहीं सज्जाद लोन, इमरान अंसारी ने भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या की निंदा की है. जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने अनंतनाग में भाजपा सरपंच गुलाम रसपोल डार और उनकी पत्नी की हत्या की स्पष्ट रूप से निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं.

एक बार फिर एक कश्मीरी परिवार हिंसा का शिकार हुआ है. हत्यारे नरक में सड़ेंगे. इस बीच पीसी महासचिव इमरान अंसारी ने भी हिंसा की मूर्खतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि अनंतनाग में सरपंच गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की नृशंस हत्या की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें-किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

कहा कि मुख्यधारा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की उनके राजनीतिक संबद्धता के लिए हत्या मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है. इस तरह की हत्याएं केवल कश्मीरियों की पीड़ा को बढ़ाती हैं.

Last Updated : Aug 9, 2021, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.