मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. मुंबई में अमित शाह के स्वागत की तैयारी बीजेपी ने की ओर से की गई है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के मार्गदर्शन में एयरपोर्ट से सह्याद्री गेस्ट हाउस तक 15 हजार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. बीजेपी की ओर से यह जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि वह भाजपा के विभिन्न नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. बृहन्मुंबई नगर निगम सहित राज्य में नगर निगम चुनावों की घोषणा जल्द होने की संभावना है.
ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा अहम माना जा रहा है. अमित शाह मुंबई नगर निगम और स्थानीय स्वशासन चुनावों के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई में रणनीति बनाएंगे. आज शाम सह्याद्री गेस्ट हाउस में अमित शाह की मौजूदगी में राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की एक अहम बैठक भी होगी. इस बैठक में विपक्ष की मजबूत रणनीति को लेकर जमीनी हकीकत की समीक्षा के बाद बीजेपी की ओर से जानकारी दी गई है कि शाह बीजेपी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे.
सांसद संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा था कि महाविकास अघाड़ी में जिस तरह से एकता के संकेत मिल रहे हैं उससे बीजेपी में चिंता का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि राहुल गांधी भी उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री आएंगे. अमित शाह मुद्दों के साथ बीजेपी नेताओं को चुनाव जीतने के कुछ नए टिप्स भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bengal: बीजेपी को 35 सीटें दीजिए, गिर जाएगी ममता सरकार- अमित शाह
इसलिए शाह मुंबई नगर निगम समेत सभी 6 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने पर ज्यादा ध्यान देंगे. इस बैठक में नई सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ बीजेपी के नेताओं को भी आमंत्रित किया जा सकता है. हालांकि कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अलग से चर्चा होने की उम्मीद है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अमित शाह के इस दौरे के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है. इस बीच, अमित शाह पिछले तीन महीनों में कई बार महाराष्ट्र का दौरा कर चुके हैं. पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ 19 फरवरी को कोल्हापुर में थे. तब वे तीन दिवसीय दौरे पर नागपुर आए थे. इस मौके पर अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले मौजूद रहे.