ETV Bharat / bharat

शाह 24 जुलाई को करेंगे पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:01 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24-25 जुलाई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही असम राइफल्स के मुख्यालय जायेंगे. वहीं, गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

अमित शाह
अमित शाह

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 24 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था और कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने की संभावना है.

केंद्रीय गृहमंत्री 24-25 जुलाई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही असम राइफल्स के मुख्यालय जायेंगे. वहीं, गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह शनिवार को शिलांग में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. संभावना है कि वह पूर्वोत्तर की कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेंगे.

पढ़ें- यूपी के संभावित सीएम : विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे नहीं, जीत गए तो बनेंगे MLC !

यह बैठक ईस्टर्न स्पेस अप्लिकेशंस सेंटर (NESAC) में होगी, जहां गृहमंत्री इस क्षेत्र के इस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे.

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी भी गृहमंत्री की इस यात्रा में उनके साथ रहेंगे.

एनईएसएसी अंतरिक्ष विभाग और पूर्वोत्तर परिषद का संयुक्त उपक्रम है, जो उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहयोग प्रदान करके, इस क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद पहुंचाता है.

पढ़ें- पेगासस मामला : तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की

पूर्वोत्तर परिषद का अध्यक्ष होने के नाते शाह एनईएसएसी सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव व एनईएसएसी के भी अध्यक्ष के. शिवन भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

संभावना है कि गृहमंत्री सभी पूर्वोत्तर राज्यों के संबंध में एनईएसएसी की कार्ययोजना का जायजा लेंगे. एनईएएसएसी दूरसंवेदी और भौगोलिक सूचना प्रणाली, आपदा प्रबंधन, सेटेलाईट संचार, अंतरिक्ष व वायुमंडलीय विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा संपन्न केंद्र है. उन्होंने 20 साल से अधिक समय से आठ पूर्वोत्तर राज्यों को अपनी सेवाएं दी है.

(भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 24 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था और कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने की संभावना है.

केंद्रीय गृहमंत्री 24-25 जुलाई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही असम राइफल्स के मुख्यालय जायेंगे. वहीं, गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह शनिवार को शिलांग में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. संभावना है कि वह पूर्वोत्तर की कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेंगे.

पढ़ें- यूपी के संभावित सीएम : विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे नहीं, जीत गए तो बनेंगे MLC !

यह बैठक ईस्टर्न स्पेस अप्लिकेशंस सेंटर (NESAC) में होगी, जहां गृहमंत्री इस क्षेत्र के इस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे.

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी भी गृहमंत्री की इस यात्रा में उनके साथ रहेंगे.

एनईएसएसी अंतरिक्ष विभाग और पूर्वोत्तर परिषद का संयुक्त उपक्रम है, जो उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहयोग प्रदान करके, इस क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद पहुंचाता है.

पढ़ें- पेगासस मामला : तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की

पूर्वोत्तर परिषद का अध्यक्ष होने के नाते शाह एनईएसएसी सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव व एनईएसएसी के भी अध्यक्ष के. शिवन भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

संभावना है कि गृहमंत्री सभी पूर्वोत्तर राज्यों के संबंध में एनईएसएसी की कार्ययोजना का जायजा लेंगे. एनईएएसएसी दूरसंवेदी और भौगोलिक सूचना प्रणाली, आपदा प्रबंधन, सेटेलाईट संचार, अंतरिक्ष व वायुमंडलीय विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा संपन्न केंद्र है. उन्होंने 20 साल से अधिक समय से आठ पूर्वोत्तर राज्यों को अपनी सेवाएं दी है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.