ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल चुनाव: छह कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे गृह मंत्री अमित शाह - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में छह सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:10 AM IST

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए है. इसी सिलसिले में आज वह छह अलग-अलग जगहों पर रोड शो और जनसभाओं को संबेधित करेंगे.

अमित शाह दोपहर 12:20 बजे शांतिपुर में रोड शो करेंगे. इसके समापन के बाद 1:30 बजे राणाघाट दक्षिण में एक और रोड शो में हिस्सा लेंगे. 3:40 बजे शाह बसीरहाट दक्षिण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चौथा आयोजन शाम 4:25 बजे पनिहाटी में आयोजित होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री शाम 5:30 बजे कमारटी में टाउन हॉल बैठक करेंगे. इसके बाद, वह शाम 7:00 बजे राजारहाट गोपालपुर में एक और बैठक करेंगे.

17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण में 45 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. 43 सीटों के लिए छठा दौर 22 अप्रैल को होगा. 26 अप्रैल को सातवें चरण के 35 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा. 35 विधानसभा क्षेत्र में आठवें और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. मतों की गणना 2 मई को होगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

वहीं, कूच बिहार में चौथे चरण के मतदान के बाद हुई अलग-अलग जगह हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है. कूच बिहार जिले में स्थित एक मतदान केंद्र के पास सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में चार व्यक्तियों की मौत मामले में चुनाव आयोग का बयान सामने आया है.

चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं की जान बचाने के लिए फायरिंग करना उचित था. चुनाव आयोग ने कहा कि भीड़ ने जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया था, जिसके बाद ये घटना हुई.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने कूच बिहार जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर अगले 72 घंटे (तीन दिन) तक वहां नेताओं के जाने पर रोक लगा दी है.

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए है. इसी सिलसिले में आज वह छह अलग-अलग जगहों पर रोड शो और जनसभाओं को संबेधित करेंगे.

अमित शाह दोपहर 12:20 बजे शांतिपुर में रोड शो करेंगे. इसके समापन के बाद 1:30 बजे राणाघाट दक्षिण में एक और रोड शो में हिस्सा लेंगे. 3:40 बजे शाह बसीरहाट दक्षिण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चौथा आयोजन शाम 4:25 बजे पनिहाटी में आयोजित होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री शाम 5:30 बजे कमारटी में टाउन हॉल बैठक करेंगे. इसके बाद, वह शाम 7:00 बजे राजारहाट गोपालपुर में एक और बैठक करेंगे.

17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण में 45 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. 43 सीटों के लिए छठा दौर 22 अप्रैल को होगा. 26 अप्रैल को सातवें चरण के 35 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा. 35 विधानसभा क्षेत्र में आठवें और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. मतों की गणना 2 मई को होगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

वहीं, कूच बिहार में चौथे चरण के मतदान के बाद हुई अलग-अलग जगह हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है. कूच बिहार जिले में स्थित एक मतदान केंद्र के पास सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में चार व्यक्तियों की मौत मामले में चुनाव आयोग का बयान सामने आया है.

चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं की जान बचाने के लिए फायरिंग करना उचित था. चुनाव आयोग ने कहा कि भीड़ ने जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया था, जिसके बाद ये घटना हुई.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने कूच बिहार जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर अगले 72 घंटे (तीन दिन) तक वहां नेताओं के जाने पर रोक लगा दी है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.