जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिगियाना गुरुद्वारा में मत्था टेका और शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. अधिकारियों ने बताया कि एक जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह दोपहर में गुरुद्वारा पहुंचे और इस दौरान जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ थे.
गृह मंत्री ने अपने तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे के दूसरे दिन एक अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जम्मू स्थित केंद्र के तीसरे चरण के कार्य की आधारशिला भी रखी. शाह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में शुरू हुए विकास के दौर को कोई भी रोक नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि यह माता वैष्णो देवी के मंदिर और प्रेम नाथ डोगरा की धरती है. यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्षों की धरती है. हम जम्मू-कश्मीर में शांति को बाधित नहीं होने देंगे. पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद यह उनका पहला है.
(पीटीआई-भाषा)