ETV Bharat / bharat

अमित शाह और जेपी नड्डा आज से असम दौरे पर - अमित शाह जेपी नड्डा का असम दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Amit Shah Assam Visit) आज से असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. शाह और नड्डा इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश कार्यलय का भी इस दौरान उद्घाटन किया जाएगा.

Amit Shah JP Nadda visits Assam
अमित शाह जेपी नड्डा का असम दौरा
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:06 AM IST

गुवाहाटीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से असम के तीन दिवसीय (JP nadda Assam Visit) दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता शुक्रवार शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे. नड्डा कुछ बैठकों में भाग लेने के बाद शनिवार की शाम को वहां से रवाना होंगे, जबकि शाह कई आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद रविवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे.

असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कालिता (Assam BJP state president Bhabesh Kalita) ने कहा, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को शाम करीब चार बजे यहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों नेता मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में बशिष्ठ चरियाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन (BJP office inaugurated in Assam) करेंगे.

कालिता ने कहा, 'कार्यक्रम के बाद नेता खानपाड़ा में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे. हमें उम्मीद है कि इसमें 40 से 45 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख ने हालांकि उनके अन्य कार्यक्रमों का जिक्र नहीं किया, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नड्डा शनिवार की शाम को असम से रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल का ट्विटर पर छलका दर्द, LG जितना डांटते हैं उतना तो मेरी बीवी भी मुझे नहीं डांटती

एक सूत्र ने कहा कि शाह यहीं रहेंगे और शनिवार की शाम व रविवार की सुबह गुवाहाटी के असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में होने वाली कई आधिकारिक बैठकों में भाग लेंगे. असम पुलिस के एक अन्य सूत्र ने कहा कि रविवार को अपराह्न में वह राज्य के पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोलाघाट जिले के दरगांव में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री रविवार की शाम जोरहाट हवाईअड्डे असम (Jorhat Airport Assam) से रवाना हो जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से असम के तीन दिवसीय (JP nadda Assam Visit) दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता शुक्रवार शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे. नड्डा कुछ बैठकों में भाग लेने के बाद शनिवार की शाम को वहां से रवाना होंगे, जबकि शाह कई आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद रविवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे.

असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कालिता (Assam BJP state president Bhabesh Kalita) ने कहा, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को शाम करीब चार बजे यहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों नेता मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में बशिष्ठ चरियाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन (BJP office inaugurated in Assam) करेंगे.

कालिता ने कहा, 'कार्यक्रम के बाद नेता खानपाड़ा में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे. हमें उम्मीद है कि इसमें 40 से 45 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख ने हालांकि उनके अन्य कार्यक्रमों का जिक्र नहीं किया, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नड्डा शनिवार की शाम को असम से रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल का ट्विटर पर छलका दर्द, LG जितना डांटते हैं उतना तो मेरी बीवी भी मुझे नहीं डांटती

एक सूत्र ने कहा कि शाह यहीं रहेंगे और शनिवार की शाम व रविवार की सुबह गुवाहाटी के असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में होने वाली कई आधिकारिक बैठकों में भाग लेंगे. असम पुलिस के एक अन्य सूत्र ने कहा कि रविवार को अपराह्न में वह राज्य के पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोलाघाट जिले के दरगांव में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री रविवार की शाम जोरहाट हवाईअड्डे असम (Jorhat Airport Assam) से रवाना हो जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.