महासमुंद/रायपुर: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर लगातार कई चरणों में वार किया. रायपुर में कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के बाद अमित शाह महासमुंद के सरायपाली पहुंचे थे. यहां उन्होंने राहुल गांधी और बघेल सरकार पर हमला किया. नक्सलवाद को लेकर शाह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि" कांग्रेस ने वामपंथी उग्रवाद ( Left Wing Extremism) को बढ़ावा देने का काम किया." इस मौके पर अमित शाह ने सूर्य पर भेजे गए आदित्य एल 1 को लेकर इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ की. उन्होंने इसे सूर्ययान बताया.
मोदी सरकार आदिवासियों के लिए कर रही काम (Dancing With Tribals Not Lead Development Of Tribals): केंद्र की मोदी सरकार आदिवासियों के लिए लगातार काम कर रही है. हमने एसटी वर्ग के लिए बजट को 24 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1.19 लाख करोड़ करने का काम किया है. 12 समुदायों को आदिवासी श्रेणी का प्रमाण पत्र देने के लिए संसद में एक विधेयक पारित किया गया. जिसका मतलब है कि अब उनके बच्चे कलेक्टर, डॉक्टर और इंजीनियर बन सकते हैं. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने आदिवासियों के आरक्षण को बढ़ाने का काम किया था.पहले 20 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जिसे रमन सिंह ने 32 प्रतिशत करने का काम किया है. अटलजी के छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में काम किया है.
आज राहुल बाबा ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. उन्होंने जरूर कुछ बोला होगा. उन्हें बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए क्या किया है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया और इसका विकास किया और अब भाजपा ही राज्य को भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार से बचाएगी. केवल आदिवासियों के साथ नाचने और आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा करने से उनका कल्याण नहीं होगा.- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
कांग्रेस ने लाल आतंक को बढ़ावा देने का काम किया (amit shah on baghel govt of chhattisgarh): वहीं, अमित शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि" कांग्रेस ने अपने निहित स्वार्थ के लिए वामपंथी उग्रवाद यानी की नक्सलवाद को बढ़ावा देने का काम किया है. जबकि मोदी सरकार इसे कम कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने आदिवासियों की जमीन छीन ली है. वर्षों तक कांग्रेस ने वामपंथी उग्रवाद को पनपने दिया. मोदी सरकार ने नक्सलवाद को कम करने की दिशा में काम किया है. बघेल सरकार ने कोविड19 महामारी के दौरान आदिवासियों के बीच वितरण के लिए दिए गए चावल को चुरा लिया."
रमन सिंह ने घर-घर राशन की व्यवस्था की: अमित शाह ने कांग्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों पर पहले 14 फीसद ब्याज लगता था. आज 2 फीसद ब्याज पर ऋण देने की शुरुआत भाजपा ने की है. हमारे चावल वाले बाबा रमन सिंह ने पीडीएस व्यवस्था लागू कर घर-घर राशन की व्यवस्था की. 12 जनजातियों को आदिवासी सर्टिफिकेट देने का काम मोदी सरकार ने किया है.मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं. मोदी सरकार ने ओडिशा के गरीब परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाया है. कांग्रेस ने कभी आदिवासी समाज के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं दिया. मोदी जी ने आदिवासियों के लिए बजट 24 हजार करोड़ के बजाए 1 लाख 19 हजार करने का काम किया है. 6 लाख करोड़ रुपए एकलव्य स्कूलों पर खर्च किए हैं.
बघेल सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम का काम कर रही: अमित शाह ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि" बघेल सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम बनने का काम किया है. लेकिन छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. हम इसे भ्रष्टाचार का शिकार नहीं होने देंगे."
राहुल गांधी ने आदिवासियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा: इधर छत्तीसगढ़ दौरे पर आए राहुल गांधी ने भी आदिवासियों को लेकर बीजेपी को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि, "भाजपा आदिवासी समुदायों को आदिवासी के बजाय वनवासी कहती है. क्योंकि वह नहीं चाहती कि आदिवासी जंगल से बाहर आएं और अपना सपना पूरा करें. हमारी सरकार गरीबों की सरकार होगी, अडानी की सरकार नहीं."