नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चलते गृह मंत्री अमित शाह आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में हैं .
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में विशाल रोड शो किया था. बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो रहा है. आज प्रचार का आखिरी दिन है. भाजपा और टीएमसी आज धुंआधार रैली करने वाले हैं.
पूरबा मेदिनीपुर जिले की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा. बता दें कि सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोड शो में ममता बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं.
रोड शो में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और 'ममता बनर्जी जिंदाबाद' के नारे लगाए.
नंदीग्राम में भांगाबेरा से शोनाचूड़ा बाजार तक ममता का रोड शो
वहीं, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी आज सुबह 11बजे नंदीग्राम में भांगाबेरा से शोनाचूड़ा बाजार तक (तीन किलोमीटर) रोड शो करेंगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे से शोनाचूड़ा बाजार में ही एक रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, दोपहर 2 बजे भेकुटिया बांसुली चौक लॉक गेट में और एक रैली को संबोधित करेंगी. ममता दोपहर 3 बजे भेकुटिया के ही टेंगुआ मोड़ क्रासिंग पर तीसरी रैली को संबोधित करेंगी.
पढ़ें: पुडुचेरी में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में रोड शो में हिस्सा ले सकते हैं.