कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां सीपीएम ने अत्याचार किया और 1200 से ज्यादा गोरखा भाइयों की जान गई और आपको न्याय नहीं मिला. फिर दीदी ने भी गोलीबारी करके गोरखाओं की जान ली. आपको न्याय नहीं मिला.
शाह ने गोरखा लोगों से आह्वान किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइए, इन सारे अन्यायों पर एसआईटी गठित कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
भाजपा नेता ने कहा कि गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है. भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है. कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टीएमसी को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है. मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे.
यह भी पढ़ें- बर्धमान में बोले PM मोदी- आधे चुनाव में ही दीदी बोल्ड
चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का गोरखा समुदाय पर कोई असर नहीं पड़ेगा.