ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सियासी घमासान में पायलट के हाथ से छूट रही 'पॉलिटिकल' फ्लाइट

राजस्थान कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच सचिन पायलट हारते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पायलट को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी मौजूदा हालात में उनकी मांग मानने को तैयार नहीं है.

Rajasthan
Rajasthan
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:07 AM IST

नई दिल्ली : राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल से पहले पायलट अपने वफादार विधायकों के लिए 5-6 मंत्री पदों की मांग कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें कैबिनेट में 3 पदों की पेशकश की. उन्हें यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके विधायकों को निगम व बोर्ड में भी उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.

पार्टी का तर्क है कि बसपा के 6 विधायक और एक दर्जन निर्दलीय विधायक हैं जिन्हें मंत्री पद आवंटित किया जाना है. इस बीच राज्य में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बसपा के 6 विधायक पहले ही अपने साथ अन्याय का आरोप सार्वजनिक कर चुके हैं. उन विधायकों ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट खेमा एक बार पार्टी के खिलाफ जाने के बावजूद पार्टी आलाकमान पर मंत्री पद पाने का दबाव बना रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि संकट की घड़ी में वे अशोक गहलोत सरकार के साथ खड़े रहे लेकिन उनके साथ 'अन्याय' किया जा रहा है.

सचिन पायलट खेमा लगातार पार्टी से मांग कर रहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ अपने विद्रोह को समाप्त करने की शर्त पर पिछले साल उनसे किए गए वादों को पूरा किया जाए. उन्होंने यह भी सवाल किया है कि पिछले एक साल में इस विवाद को सुलझाने के लिए गठित एआईसीसी समिति की एक भी बैठक नहीं हो रही है.

दूसरी ओर पार्टी इस बात से सहमत है कि पिछले साल की तुलना में स्थिति बदल गई है और पायलट खेमे की मांगों को पूरा करना मुश्किल होगा. सूत्रों ने बताया कि पायलट के समर्थकों को समझाया जा सकता है लेकिन अभी तक कोई संख्या तय नहीं की गई है.

हालांकि जितिन प्रसाद के बाहर निकलने के बाद पार्टी अपने एक और युवा तुर्क को खोने का जोखिम नहीं उठा सकती. इसलिए पायलट और गहलोत दोनों खेमों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पायलट के नियमित संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली दरबार से पांच दिन बाद खाली 'हाथ' लौटे पायलट, ना राहुल मिले ना प्रियंका

नई दिल्ली में 6 दिन कैंप करने के बाद पायलट आज बिना कांग्रेस आलाकमान से मिले राजस्थान लौट गए. साथ ही कुछ पायलट समर्थक अशोक गहलोत की तरफ भी आने लगे हैं. इसलिए किसी तरह पायलट पार्टी पर दबाव बनाने में विफल हो रहे हैं.

नई दिल्ली : राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल से पहले पायलट अपने वफादार विधायकों के लिए 5-6 मंत्री पदों की मांग कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें कैबिनेट में 3 पदों की पेशकश की. उन्हें यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके विधायकों को निगम व बोर्ड में भी उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.

पार्टी का तर्क है कि बसपा के 6 विधायक और एक दर्जन निर्दलीय विधायक हैं जिन्हें मंत्री पद आवंटित किया जाना है. इस बीच राज्य में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बसपा के 6 विधायक पहले ही अपने साथ अन्याय का आरोप सार्वजनिक कर चुके हैं. उन विधायकों ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट खेमा एक बार पार्टी के खिलाफ जाने के बावजूद पार्टी आलाकमान पर मंत्री पद पाने का दबाव बना रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि संकट की घड़ी में वे अशोक गहलोत सरकार के साथ खड़े रहे लेकिन उनके साथ 'अन्याय' किया जा रहा है.

सचिन पायलट खेमा लगातार पार्टी से मांग कर रहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ अपने विद्रोह को समाप्त करने की शर्त पर पिछले साल उनसे किए गए वादों को पूरा किया जाए. उन्होंने यह भी सवाल किया है कि पिछले एक साल में इस विवाद को सुलझाने के लिए गठित एआईसीसी समिति की एक भी बैठक नहीं हो रही है.

दूसरी ओर पार्टी इस बात से सहमत है कि पिछले साल की तुलना में स्थिति बदल गई है और पायलट खेमे की मांगों को पूरा करना मुश्किल होगा. सूत्रों ने बताया कि पायलट के समर्थकों को समझाया जा सकता है लेकिन अभी तक कोई संख्या तय नहीं की गई है.

हालांकि जितिन प्रसाद के बाहर निकलने के बाद पार्टी अपने एक और युवा तुर्क को खोने का जोखिम नहीं उठा सकती. इसलिए पायलट और गहलोत दोनों खेमों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पायलट के नियमित संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली दरबार से पांच दिन बाद खाली 'हाथ' लौटे पायलट, ना राहुल मिले ना प्रियंका

नई दिल्ली में 6 दिन कैंप करने के बाद पायलट आज बिना कांग्रेस आलाकमान से मिले राजस्थान लौट गए. साथ ही कुछ पायलट समर्थक अशोक गहलोत की तरफ भी आने लगे हैं. इसलिए किसी तरह पायलट पार्टी पर दबाव बनाने में विफल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.