कोटकपूरा : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अमरिंदर की सरकार दिल्ली से भाजपा चला रही थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी हमला करते हुए उस पर दिल्ली में कुछ भी न करने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी सरकार नाकाम रही है. प्रियंका आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यहां नवी सोच, नवा पंजाब जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
मुख्यमंत्री के तौर पर सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए प्रियंका ने उनका नाम लिए बिना कहा कि यह सच है कि पांच साल तक यहां हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ खामियां थीं. यह अपने रास्ते से कहीं भटक गयी थी. उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया था. सरकार दिल्ली से चलायी जा रही थी और वो भी कांग्रेस द्वारा नहीं बल्कि भाजपा और भाजपा नीत सरकार द्वारा.
उन्होंने कहा कि यह छिपा गठजोड़ आज सामने आ गया है इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा. सिंह ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बनायी. पीएलसी, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवायी वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
आप के दिल्ली मॉडल को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने मतदाताओं को आप के दावों के जाल में फंसने को लेकर आगाह किया. उन्होंने कहा कि एक और पार्टी है जो दिल्ली से आयी है. आपको विज्ञापनों के जरिए दिल्ली मॉडल दिखाया जा रहा है और लोग आपके पास आकर दिल्ली मॉडल का प्रचार कर रहे हैं तथा दिल्ली में सरकार द्वारा किए गए कामों का प्रचार कर रहे हैं.
प्रियंका ने जनसभा में एकत्रित लोगों से कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा गुजरात मॉडल के दम पर 2014 में केंद्र में सत्ता में आयी थी. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े विज्ञापनों में दावा किया गया कि गुजरात में बहुत ज्यादा विकास हुआ, हर कोई अमीर बन रहा है, सब कुछ कुशल मंगल है. लेकिन क्या हुआ? वह मॉडल केवल विज्ञापनों में दिखा. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.
भाई के लिए जान दे दूंगी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब दिया है. उस ट्वीट में कहा गया था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. ऐसी बातों को प्रियंका गांधी ने सिरे से खारिज किया और कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी. मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. लगता है वो शायद उस विवाद की बात कर रहे हैं जो उनके, मोदी जी और अमित शाह जी के बीच है.