बस्तर: जगदलपुर शहर के आमागुड़ा में इंडिया गेट की तर्ज पर अमर शहीदों की याद में अमर वाटिका बनाई जा रही है. यहां शहीद स्मारक के पिलर पर नक्सलियों से लोहा लेकर अपनी शहादत देने वाले 1 हजार से ज्यादा शहीद जवानों के नाम अंकित किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस पर सीएम भूपेश बघेल के हाथों लोकार्पण को लेकर अमर वाटिका को आम जनता के लिए आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. इस पूरे प्रोजेक्ट को मेमोरियल का रूप दिया जा रहा है.
नक्सल मोर्चे पर शहीद होने वाले जवानों को समर्पित वाटिका: बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "बस्तर में शांति और सुरक्षा के लिए बीते 5 दशकों से देश के कोने कोने से बस्तर में आकर नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की शहादत की याद में इस अमर वाटिका को बनाया जा रहा है. इंडिया गेट की तर्ज पर बनने वाली अमर वाटिका में स्मारक के अलावा म्यूजियम और संगोष्ठी कक्ष का निर्माण किया जा रहा है."
40 लाख बजट, 25 एकड़ में बनाया गया: आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक "लगभग 40 लाख के बजट से बन रही यह वाटिका 25 एकड़ में फैली है. यहां समय-समय पर शहीदों की याद में होने वाली संगोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी, विचार-विमर्श और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अमर वाटिका में बनाए जा रहे पिल्लर में 1 हजार से ज्यादा जवानों के नाम और जन्मतिथि अंकित किए जा रहे हैं. शहीद जवान के परिवारवाले भी आकर श्रद्धांजलि दे सकेंगे. यहां आने वाले लोगों को नक्सल हिंसा के दर्द का एहसास होगा."
CM Baghel Visit Bastar: दो दिवसीय दौरे में सीएम बस्तर को देंगे 133 करोड़ की सौगात
26 जनवरी को सीएम करेंगे लोकार्पण: आईजी ने बताया कि "26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमर वाटिका का लोकार्पण करेंगे. इस पूरी जगह को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि यहां पर समय समय पर सलामी सहित पुलिस विभाग के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो सकेंगे. वहीं बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी इस अमर वाटिका को देख सकेंगे, इसलिए इसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है."