ETV Bharat / bharat

राजस्थानः नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी करते रहे ब्लैकमेल, 9 महीने के बाद मामला दर्ज - minor raped and blackmailed in Alwar

अलवर के किशनगढ़ बास में नाबालिग से गैंगरेप (Alwar Minor Gang Raped) का मामला सामने आया है. लड़की को करीब साल भर तक ब्लैकमेल किया जाता रहा. आखिरकार तंग आकर बच्ची ने गुरुवार शाम नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

gang rape in alwar, minor gang raped in Kishangarh Bas
नाबालिग से गैंगरेप.
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:39 PM IST

अलवर. राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हुआ है. अलवर में नाबालिग के साथ गैंगरेप का (Alwar Minor Gang Raped) मामला सामने आया है. नाबालिग से गैंगरेप का आरोप 8 लोगों पर लगा है. नाबालिग की अश्लील तस्वीरों के बल पर नाबालिग से गैंगरेप का घिनोना काम पिछले 9 महीने से जारी था. साथ ही नाबालिग को ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद मामला किशनगढ़बास थाने में दर्ज हुआ है.

किशनगढ़बास थानाधिकारी अमित चौधरी ने ने बताया कि (Gang Rape victim Blackmailed for money) लड़की का मेडिकल करा दिया गया है. 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर भी दबिश दी है.

क्या है शिकायत में: पीड़िता ने अपनी शिकायत में पूरी वारदात का सिलसिलेवार तरीके से ब्यौरा दिया है. उसने बताया है कि 31 दिसंबर 2021 को दरिंदों ने झूठ बोलकर उसे ट्रैप किया. एक जगह बुलाया. बारी बारी से उसके साथ गंदा काम किया. फिर पूरी वारदात की वीडियो बनाई. नाबालिग का कहना है कि वो घंटों बेसुध पड़ी रही. बाद में घर पहुंची. इसके बाद रेपिस्ट्स उसे ब्लैकमेल करने लगे.

पढ़ें-Gang Rape in Kota: नाबालिग से गैंगरेप मामले में SIT ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्लिपिंग्स वायरल करने की धमकी: दरिंदों ने लड़की को डराया धमकाया (minor raped and blackmailed in Alwar). कहा कि अगर उसने वारदात को किसी से साझा किया तो क्लिप्स वायरल कर देंगे. इसके बाद पैसे उगाहने का खेल शुरू हुआ. आरोपियों ने लड़की से धीरे धीरे कर करीब 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. आरोप है कि लड़की से 3 जनवरी 2022 और फिर 6 अप्रैल 2022 को भी दरिंदगी की गई.

और क्लिप्स वायरल हो गई: हजारों रुपए लड़की से उगाहने के बाद भी आरोपियों ने करीब ढाई लाख रुपए की और डिमांड कर दी. इस बार लड़की इतनी बड़ी रकम नहीं दे पाई. नतीजतन आरोपियों ने ज्यादती की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. वीडियो जब नाबालिग के घरवालों तक पहुंचा तो वे सकते में आ गए. पीड़िता से पूछा तो उसने आपतबीती परिजनों को बताई. इसके बाद पीड़िता के भाई ने किशनगढ़बास थाने में 8 युवकों के खिलाफ पॉक्सो और IT एक्ट में मामला दर्ज कराया है.

नाबालिग के गुनहगार: इस मामले में 8 आरोपी हैं. इनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई गई है. इनके नाम हैं- अरबाज पुत्र नफीस (निवासी नगला डूंगर), जावेद पुत्र कल्लू (निवासी बाजोट), मुस्तकीम पुत्र अयूब (निवासी इस्माइलपुर), तालीम पुत्र शरफू (निवासी इस्माइलपुर), सलमान उर्फ छोटेलाल पुत्र सब्बू (निवासी इस्माइलपुर) ,अकरम पुत्र सुलेमान (बाजोट इस्माइलपुर), अकरम पुत्र उमर (निवासी इस्माइलपुर), साहिल पुत्र रफीक (इस्माइलपुर).

अलवर. राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हुआ है. अलवर में नाबालिग के साथ गैंगरेप का (Alwar Minor Gang Raped) मामला सामने आया है. नाबालिग से गैंगरेप का आरोप 8 लोगों पर लगा है. नाबालिग की अश्लील तस्वीरों के बल पर नाबालिग से गैंगरेप का घिनोना काम पिछले 9 महीने से जारी था. साथ ही नाबालिग को ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद मामला किशनगढ़बास थाने में दर्ज हुआ है.

किशनगढ़बास थानाधिकारी अमित चौधरी ने ने बताया कि (Gang Rape victim Blackmailed for money) लड़की का मेडिकल करा दिया गया है. 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर भी दबिश दी है.

क्या है शिकायत में: पीड़िता ने अपनी शिकायत में पूरी वारदात का सिलसिलेवार तरीके से ब्यौरा दिया है. उसने बताया है कि 31 दिसंबर 2021 को दरिंदों ने झूठ बोलकर उसे ट्रैप किया. एक जगह बुलाया. बारी बारी से उसके साथ गंदा काम किया. फिर पूरी वारदात की वीडियो बनाई. नाबालिग का कहना है कि वो घंटों बेसुध पड़ी रही. बाद में घर पहुंची. इसके बाद रेपिस्ट्स उसे ब्लैकमेल करने लगे.

पढ़ें-Gang Rape in Kota: नाबालिग से गैंगरेप मामले में SIT ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्लिपिंग्स वायरल करने की धमकी: दरिंदों ने लड़की को डराया धमकाया (minor raped and blackmailed in Alwar). कहा कि अगर उसने वारदात को किसी से साझा किया तो क्लिप्स वायरल कर देंगे. इसके बाद पैसे उगाहने का खेल शुरू हुआ. आरोपियों ने लड़की से धीरे धीरे कर करीब 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. आरोप है कि लड़की से 3 जनवरी 2022 और फिर 6 अप्रैल 2022 को भी दरिंदगी की गई.

और क्लिप्स वायरल हो गई: हजारों रुपए लड़की से उगाहने के बाद भी आरोपियों ने करीब ढाई लाख रुपए की और डिमांड कर दी. इस बार लड़की इतनी बड़ी रकम नहीं दे पाई. नतीजतन आरोपियों ने ज्यादती की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. वीडियो जब नाबालिग के घरवालों तक पहुंचा तो वे सकते में आ गए. पीड़िता से पूछा तो उसने आपतबीती परिजनों को बताई. इसके बाद पीड़िता के भाई ने किशनगढ़बास थाने में 8 युवकों के खिलाफ पॉक्सो और IT एक्ट में मामला दर्ज कराया है.

नाबालिग के गुनहगार: इस मामले में 8 आरोपी हैं. इनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई गई है. इनके नाम हैं- अरबाज पुत्र नफीस (निवासी नगला डूंगर), जावेद पुत्र कल्लू (निवासी बाजोट), मुस्तकीम पुत्र अयूब (निवासी इस्माइलपुर), तालीम पुत्र शरफू (निवासी इस्माइलपुर), सलमान उर्फ छोटेलाल पुत्र सब्बू (निवासी इस्माइलपुर) ,अकरम पुत्र सुलेमान (बाजोट इस्माइलपुर), अकरम पुत्र उमर (निवासी इस्माइलपुर), साहिल पुत्र रफीक (इस्माइलपुर).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.