ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में घरेलू यात्रियों को कृपाण ले जाने की मिले अनुमति : एनसीएम - ज्योतिरादित्य सिंधिया

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सवार होने वाले घरेलू हवाई यात्रियों को कृपाण ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है.

ncm-to-aviation-ministry
इकबाल सिंह लालपुरा
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) ने बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि देश में उतरने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को घरेलू मानते हुए इनमें सवार होने वाले घरेलू हवाई यात्रियों के कृपाण ले जाने की अनुमति दी जाए. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि अगर कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली आती है और फिर देश के किसी अन्य शहर में जाती है तो दिल्ली से सवार होने वाले सिख समुदाय के किसी व्यक्ति को कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं मिलती, जबकि घरेलू उड़ानों में इसकी अनुमति है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के किसी शहर से अपने देश के किसी दूसरे शहर जाने के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सेवा लेता है तो उसे कृपाण रखने की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, यह भेदभाव लंबे समय से हो रहा है. इससे सिख समुदाय के लोगों को परेशानी होती है. इस व्यवस्था को खत्म होना चाहिए.

लालपुरा ने इस संदर्भ में सिंधिया को पत्र लिखा है. कृपाण सिख धर्म के पांच पवित्र प्रतीकों में से एक है. लालपुरा ने आयोग को मिली जसविंदर कौर व अन्य की एक अर्जी को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिखा है. इसमें पंजाब के रोपड़ जिले के कीरत पुर से गुजरने वाली ट्रेनों के एक मिनट के ठहराव को लेकर आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें- जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश, 'हर सिख के पास लाइसेंसी हथियार जरूरी'

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) ने बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि देश में उतरने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को घरेलू मानते हुए इनमें सवार होने वाले घरेलू हवाई यात्रियों के कृपाण ले जाने की अनुमति दी जाए. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि अगर कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली आती है और फिर देश के किसी अन्य शहर में जाती है तो दिल्ली से सवार होने वाले सिख समुदाय के किसी व्यक्ति को कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं मिलती, जबकि घरेलू उड़ानों में इसकी अनुमति है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के किसी शहर से अपने देश के किसी दूसरे शहर जाने के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सेवा लेता है तो उसे कृपाण रखने की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, यह भेदभाव लंबे समय से हो रहा है. इससे सिख समुदाय के लोगों को परेशानी होती है. इस व्यवस्था को खत्म होना चाहिए.

लालपुरा ने इस संदर्भ में सिंधिया को पत्र लिखा है. कृपाण सिख धर्म के पांच पवित्र प्रतीकों में से एक है. लालपुरा ने आयोग को मिली जसविंदर कौर व अन्य की एक अर्जी को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिखा है. इसमें पंजाब के रोपड़ जिले के कीरत पुर से गुजरने वाली ट्रेनों के एक मिनट के ठहराव को लेकर आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें- जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश, 'हर सिख के पास लाइसेंसी हथियार जरूरी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.