ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे सभी रेस्तरां-ढाबे - dhabas and tea stalls will be open 24 hours

Himachal Pradesh Tourism: पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश में सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय के स्टॉल और भोजनालय आदि 2 जनवरी, 2023 की रात तक मालिकों की इच्छा के अनुसार 24X7 खुले रहेंगे. (new year update)

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:49 AM IST

शिमला: प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक रेस्टोरेंट, ढाबे आदि 24 घंटों खुले रखे जा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने न्यू ईयर के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है. शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विनोद सुल्तानपुरी ने यह मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ध्यान में लाया था. इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. (All restaurants will be open 24 hours in Himachal) (Himachal Pradesh Tourism)

न्यू ईयर के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं. शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. कई बार रात को सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट, ढाबे तब तक बंद हो जाते हैं. यही वजह है कि सरकार ने अगले 2 जनवरी तक रेस्टोरेंट, ढाबों और खाने-पीने वाली अन्य जगहों को चौबीस घंटे खुले रखने की इजाजत दे दी है. हालांकि यह इनके मालिकों की इच्छा पर निर्भर रहेगा कि वे रेस्टोरेंट, ढाबा आदि रात को भी खोले रखना चाहते हैं कि नहीं. (new year update)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि 2 जनवरी तक चौबीस घंटे रेस्टोरेंट, ढाबे खुले रखने का मकसद सैलानियों को खाने पीने की सुविधा देना है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. ऐसे में कारोबारी अपने रेस्टोरेंट और ढाबा चौबीस घंटे खुले रख सकते हैं, बशर्ते उनको इन जगहों पर लॉ एंड ऑर्डर मैनटेन करना होगा. मुख्यमंत्री ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वह कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए मास्क और अन्य एहतियात जरूर बरतें. वहीं, विधायक हरीश जनारथा, भुवनेश्वर गौड़ और विनोद सुल्तानपुरी ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है. (new year 2023)

ये भी पढ़ें- Tourist Places in Himachal: हिमाचल की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल को बनाएं यादगार

शिमला: प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक रेस्टोरेंट, ढाबे आदि 24 घंटों खुले रखे जा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने न्यू ईयर के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है. शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विनोद सुल्तानपुरी ने यह मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ध्यान में लाया था. इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. (All restaurants will be open 24 hours in Himachal) (Himachal Pradesh Tourism)

न्यू ईयर के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं. शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. कई बार रात को सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट, ढाबे तब तक बंद हो जाते हैं. यही वजह है कि सरकार ने अगले 2 जनवरी तक रेस्टोरेंट, ढाबों और खाने-पीने वाली अन्य जगहों को चौबीस घंटे खुले रखने की इजाजत दे दी है. हालांकि यह इनके मालिकों की इच्छा पर निर्भर रहेगा कि वे रेस्टोरेंट, ढाबा आदि रात को भी खोले रखना चाहते हैं कि नहीं. (new year update)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि 2 जनवरी तक चौबीस घंटे रेस्टोरेंट, ढाबे खुले रखने का मकसद सैलानियों को खाने पीने की सुविधा देना है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. ऐसे में कारोबारी अपने रेस्टोरेंट और ढाबा चौबीस घंटे खुले रख सकते हैं, बशर्ते उनको इन जगहों पर लॉ एंड ऑर्डर मैनटेन करना होगा. मुख्यमंत्री ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वह कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए मास्क और अन्य एहतियात जरूर बरतें. वहीं, विधायक हरीश जनारथा, भुवनेश्वर गौड़ और विनोद सुल्तानपुरी ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है. (new year 2023)

ये भी पढ़ें- Tourist Places in Himachal: हिमाचल की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल को बनाएं यादगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.