विशाखापत्तनम : केंद्र सरकार के विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के निजीकरण किये जाने के फैसले का विरोध जारी है. इसी क्रम में प्लांट के पिछले गेट पर सभी पार्टियों ने हुए प्रदर्शन में भाग लिया. मंत्री मुथ्मसेती श्रीनिवास व सांसद सत्यनारायण और सत्यवती ने आंदोलन को जहां अपना समर्थन दिया वहीं विधायक के. अमरनाथ और नागिरेड्डी विरोध में शामिल हुए. इस दौरान सभी दलों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि स्टील प्लांट के निजीकरण के फैसले को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें : बिहार में BJP की नंबर वन बनने की तैयारी, एक्शन प्लान तैयार
इस संबंध में मंत्री मुथ्मसेती श्रीनिवास का कहना है कि भाजपा को दक्षिणी भारतीय राज्यों की परवाह नहीं है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने पोलावरम और रेलवे जोन की परवाह नहीं की.
उन्होंने कहा कि भाजपा और जनसेना सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं. ऐसे में भाजपा और जनसेना को केंद्रीय नेताओं से बात करनी चाहिए और निर्णय वापस लेना चाहिए. श्रीनिवास ने कहा कि इसे राजनीतिक झंडे से अलग रखते हुए सार्वजनिक एजेंडे के साथ आगे बढ़ना चाहिए.