आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खुल जाएंगे. इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा. अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है.
उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला (Agra Fort) को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. अब कोरोना का कहर (Corona havoc) कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है.
पढ़ें- उच्च शिक्षा पर ऑल इंडिया सर्वे, जानिए छात्राओं की कितनी है भागीदारी
स्वर्णकार ने कहा कि स्मारकों के पुन: खुलने पर सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. एक दिन में कितने पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा, इस पर राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.
(भाषा)