प्रयागराज : संगम नगरी में साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सावन महीने के दौरान कांवड़ यात्रा न निकालने की भक्तों से अपील की है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी कम हो गई है, लेकिन तीसरी लहर को आने की संभावना बनी हुई है. इसको देखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा न निकालने की सलाह दी है.
नरेंद्र गिरी ने कांवड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि शिव भक्त पास के शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करें.
नरेंद्र गिरी ने कहा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों यात्रा की अनुमति जरूर दी है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. इस वजह से देशवासियों को सतर्क रहना होगा.
इसे भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में जानवरों के वध पर पाबंदी नहीं, प्रशासन ने दिया स्पष्टीकरण
बता दे, उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए अखाड़ा परिषद ने कांवडियों को एक प्रेस रिलीज जारी करके सलाह दी.