नई दिल्ली: अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को अफागनिस्तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया. कई मीडिया रिपोर्टों में भी यह बात सामने आई है कि अफगानिस्तान में सप्ताहांत अमेरिकी स्ट्राइक में अल-कायदा के प्रमुख नेता अयमान अल जवाहिरी की मौत हो गई है. जानिए उदारवादी मिस्र में जन्में 11 साल तक अलकायदा के चीफ रहे जवाहिरी के सर्जन से आंतकी बनने के सफर के बारे में...
- मिस्र के एक संपन्न परिवार में 19 जून 1951 को अल जवाहिरी का जन्म हुआ था. 14 साल की उम्र में वह मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य बन गया. वह अरबी और फ्रेंच बोल सकता था. उसने मेडिकल की पढ़ाई की थी और पेशे से सर्जन था.
- 1978 में अल जवाहिरी की शादी भी काहिरा में काफी चर्चा का कारण बनी थी. उसने काहिरा विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र की छात्रा अजा नोवारी से शादी की थी. तब मिस्र उदारवादी हुआ करता था. लेकिन अल जवाहिरी की शादी में पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग बिठाया गया था. फोटोग्राफरों और संगीतकारों पर तो प्रतिबंध था ही हंसी-मजाक करने पर भी पाबंदी थी.
- जवाहिरी ने इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद (EIJ) का गठन किया. यह एक उग्रवादी संगठन था जो 1970 के दशक में मिस्र में सेक्युलर शासन का विरोध कर रहा था. इनका लक्ष्य था कि मिस्र में इस्लामिक हुकूमत कायम हो.
- 1981 में मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या के बाद जवाहिरी उन सैकड़ों लोगों में शामिल था, जिन्हें गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया गया. तीन साल जेल में रहने के बाद वह देश छोड़कर सऊदी अरब आ गया.
- सऊदी आने के बाद वह एक मेडिसिन विभाग में प्रैक्टिस करने लगा. यहीं उसकी मुलाकात अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से हुई.
- लादेन 1985 में अलकायदा को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के पेशावर गया हुआ था. इस दौरान अल जवाहिरी भी पेशावर में ही था. यहीं से दोनों आतंकियों के बीच रिश्ता मजबूत होने लगा.
- इसके बाद 2001 में अल जवाहिरी ने EIJ का अलकायदा में विलय कर लिया. इसी के बाद दोनों आतंकी मिलकर दुनिया को दहलाने की साजिश रचने लगे.
- अमेरिका पर 11 सितंबर के हमलों के बाद 2001 के अंत में जब अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को गिरा दिया था, उस समय बिन लादेन और जवाहिरी दोनों बचकर निकल गए थे.
- बाद में बिन लादेन को अमेरिकी फौजों ने साल 2011 में पाकिस्तान में मार गिराया था.
- जवाहिरी ने अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संगठन की कमान अपने हाथ में ली थी. 2011 में वह अलकायदा का प्रमुख बना.
- अल जवाहिरी ने इसी साल अप्रैल में 9 मिनट का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में उसने फ्रांस, मिस्र और हॉलैंड को इस्लाम विरोधी देश बताया था. वीडियो में जवाहिरी ने भारत में हिजाब विवाद को लेकर भी बेतुका बयान दिया था.
पढ़ें: अमेरिका का दावा: अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया