लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार विज्ञापन में नम्बर 1 और गवर्नेन्स में शून्य है. भाजपा को झूठे वादों में महारत हासिल है. लेकिन अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है. जनता को भाजपा और समाजवादी सरकारों का फर्क भी मालूम है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा में बौखलाहट के हालात हैं.
जारी बयान में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भाजपा के झूठ अब जनता को स्वीकार्य नहीं है. भाजपा के छोटे-बड़े नेता दावे चाहे जितने करें लेकिन सच्चाई यह है कि उनके राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु हैं और महिलाएं अपमानित हो रही हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में फेक एनकाउंटर और पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं. यहां दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी. व्यापारियों से लूट की कई घटनाओं का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है.
अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि न्यूयॉर्क की तर्ज पर समाजवादी सरकार ने डायल 100 सेवा शुरू की थी, जिसमें सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती थी. भाजपा ने इस सेवा का नम्बर बदलकर 112 कर दिया और उसकी व्यवस्थाएं चौपट कर दी. बीमारों को अस्पताल पहुंचाने के लिए समाजवादी 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी. वह सेवा भी अब भरोसे की नहीं रही. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन बनी लेकिन अब यहां भी समय से सुनवाई और कड़ी कार्रवाई नहीं होती है.
अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि किसान-मजदूर और नौजवान भाजपा राज में सर्वाधिक प्रताड़ित और अपमानित हैं. किसान की आय दुगनी होना तो दूर की बात उनका धान भी एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है. कई सरकारी क्रय केन्द्रों में ताला तक नहीं खुलता है. प्रदेश में निवेश आने के तमाम दावों का झूठ इसी से पता चलता है कि अभी तक कहीं कोई उद्योग नहीं लगा. एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ. नौजवानों को रोजगार नहीं मिला और सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के चलते उनकी जिन्दगी अंधेरे में है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि भाजपा के अब तक के कार्यकाल में लोगों की जिन्दगी और युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. महंगाई बढ़ी, कमाई घटने से एक बड़ी आबादी के सपने टूट गए हैं. भाजपा सरकार की कुनीतियों से आक्रोशित जनता 2022 के चुनावों में करारा जवाब देगी.
पढ़ेंः UP Assembly Election 2022 : डिंपल यादव यूपी की राजनीति में एक्टिव, इस खास रणनीति पर कर रहीं काम