लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव अकेले पड़ गए हैं. मंगलवार को पिता के अंतिम संस्कार के बाद अखिलेश आज पहली दफा अकेलापन महसूस कर रहे हैं. आज वो पहला दिन है जब वो बिना पिता के साए के हैं. इसको लेकर दुख जताते हुए उन्होंने भारी मन से लिखा है कि आज पहली बार लगा कि बिना सूरज के सवेरा उगा. उनके इस ट्वीट से पिता के लिए उनकी संवेदनाएं साफ झलक रही हैं.
-
आज पहली बार लगा…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिन सूरज के उगा सवेरा. pic.twitter.com/XlboMo8G2V
">आज पहली बार लगा…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 12, 2022
बिन सूरज के उगा सवेरा. pic.twitter.com/XlboMo8G2Vआज पहली बार लगा…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 12, 2022
बिन सूरज के उगा सवेरा. pic.twitter.com/XlboMo8G2V
गौरतलब है कि 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव का बीते सोमवार को निधन हो गया. कई दिनों से मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब चल रही थी. बीते 2 अक्टूबर को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से लगातार हालत अस्थिर चल रही थी. इस बीच तमाम दलों के राजनेता उनका हालचाल जानने अस्पताल भी पहुंचे थे और अखिलेश यादव को ढांढस बंधाया था. चारों तरफ उनके जल्द स्वस्थ्य होने को लेकर दुआएं की जा रही थी. लोगों ने इसके लिए हवन और पूजन भी किए. लेकिन ऊपर वाले को कुछ और मंजूर था और उसकी मर्जी के मुताबिक नेता जी इस दुनिया से विदा ले लिए. नेता जी अपने लाखों चाहने वालों को रोता हुआ छोड़कर चले गए.
सोमवार को नेता जी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से गुरुग्राम से सैफई लाया गया था. इस दौरान रास्ते भर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते रहे. पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. मंगलवार की शाम करीब 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस दौरान पूरे परिवार में कोहराम मचा रहा. वहीं इस दौरान बड़े नेताओं के साथ हजारों लोगों, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों का भारी हुजूम दिखाई पड़ा.
नेता जी के दुनिया से विदा होने के बाद बेटे अखिलेश का दर्द छलक पड़ा. बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए संवेनाएं व्यक्त की. उन्होंने पिता के अंतिम संस्कार की तस्वीरें पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'पहली बार लगा कि बिना सूरज के सवेरा उगा'. अखिलेश यादव के इस बात से उनके मन के भारीपन और अकेलेपन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन मुलायम सिंह यादव, अखिलेश ने दी मुखाग्नि