सीतापुर: सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 'इंडिया' गठबंधन से मोह भंग हो गया है. उन्होंने सीतापुर में इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट नेता तक कह दिया.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ से शाहजहांपुर जा रहे थे. रास्ते में कुछ देर के लिए सीतापुर में भी रुके. यहां मीडिया के सामने अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर उनकी पार्टी की उपेक्षा किए जाने को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की. कहा कि यदि इस तरह से गठबंधन किया जाता है तो सोचना लाजमी है. कांगेस के नेताओं को गलत बयानबाजी कतई शोभा नहीं देती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बताय चिरकुट नेताः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की ओर से इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए बेतुके बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें बयानबाजी करने का कोई हक नही है. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर सपा की उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चिरकुट तक कह डाला.
अखिलेश ने कांग्रेस को दी चेतावनीः अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चिरकुट नेताओं से हमारी समाजवादी पार्टी के बारे में कुछ भी कहलवाना बंद कर दे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की कोई हैसियत नहीं है कि वे इंडिया गठबंधन या समाजवादी पार्टी के बारे में कुछ भी बोलें. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा किसी को भी पिटवा सकती है. उनसे सतर्क रहें.
आजम खान से मिलने के सवाल पर भड़के अखिलेश यादवः अखिलेश यादव हरदोई शाहजहांपुर के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान सीतापुर में सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव के आवास पर कुछ देर के लिए रुके. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब वह वहां पहुंचे तो मीडिया का जमावड़ा लग गया. सपा मुखिया से जब रामपुर जाकर सपा नेता आजम खान से मिलने के बारे में पूछा गया तो वे एकदम से उखड़ गए. उन्होंने एक पत्रकार को भाजपा का एजेंट तक कह दिया.
प्रदेश में धान खरीद का कोई इंतजाम नहींः अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज धान खरीद का कोई इंतजाम नहीं है. सड़को पर सांड़ घूम रहे हैं और किसान परेशान हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा का मुकाबला कर रही है और उसे हराएगी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, एमएलसी जासमीर अंसारी, विधायक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।