तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ एंटनी ने अपने बेटे अनिल एंटनी के भाजपा में प्रवेश के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने को उचित ठहराया. एके एंटनी के गृहनगर अलाप्पुझा में एक चर्च में प्रार्थना के बाद एलिजाबेथ एंटनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के बारे में विस्तार के बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने बेटे के भाजपा में शािल होने के फैसले के बारे में बताया गया तभी से भाजपा के प्रति उनकी कोई नफरत नहीं है. उक्त बातें एलिजाबेथ एंटनी ने ऑनलाइन चैनल के जरिए कहीं, जिसका वीडियो सामने आया है.
वीडियो में एलिजाबेथ ने बताया कि सैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अनिल एंटनी को अच्छी नौकरी मिल गई. परंतु राजनीति में अत्यधिक रुचि होने के कारण वे वापस अपने देश लौट आए. वहीं 2022 में एआईसीसी द्वारा जयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में जब वंशवाद की राजनीति के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया तो उनके दोनों बेटों का राजनीतिक भविष्य तय हो गया. उन्होंने कहा कि साथ ही यह अहसास हुआ कि एके एंटनी कितना भी चाहें लेकिन मेरे दोनों बच्चे राजनीति में नहीं आ सकते. वहीं एके एंटनी इस बारे में कुछ भी नहीं पाते.
एलिजाबेथ एंटनी ने कहा कि इसके बाद वह निराश होकर चर्च पहुंची और प्रार्थना की, इसके बादे चीज़ें अप्रत्याशित रूप से बदल गईं. वहीं बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर मेरे बेटे के संबंध में सोशल मीडिया में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इसी बीच अचानक अनिल ने फोन कर बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है जिसमें उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा गया है. अनिल ने कहा कि अगर वह बीजेपी में शामिल होंगे तो कई मौके मिलेंगे. लेकिन कांंग्रेस पार्टी में विश्वास रखने वाले एक परिवर के तौर पर इस बारे में सोचना मुश्किल था.
उन्होंने स्वीकार किया कि अनिल के भाजपा में शामिल होने के बारे में चार दिन बाद टीवी चैनलों के माध्यम से पता चलने पर एके एंटनी को झटका लगा था. लेकिन उन्होंने शालीनता से स्थिति पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि अनिल के भाजपा में शामिल होने के निर्णय के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताया था. इसके बाद जब बेटा घर आया तो उसे डर था कि कहीं बड़ा हंगामा न हो जाए, लेकिन उन्होंने घर में धीरे से बात करने का मौका बनाया. अनिल एंटनी अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव हैं.
ये भी पढ़ें - Anil Antony Joined BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन