ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अजय माकन ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका, कार्तिकेय शर्मा की जीत पर उठाए सवाल - rajya sabha elections in haryana

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नतीजे एक बार फिर से सुर्खियों में है. हरियाणा कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय माकन ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (punjab haryana high court chandigarh) में याचिका लगाई है. जानें पूरा मामाला.

ajay maken petition punjab haryana high court
ajay maken petition punjab haryana high court
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:10 PM IST

चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के दौरान हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय माकन ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका (Ajay Maken petition punjab haryana high court) दाखिल की है. अजय माकन ने हाई कोर्ट में दी याचिका में राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है. अजय माकन ने कहा है कि बीजेपी या जेजेपी का एक वोट जो रिजेक्ट होना चाहिए था, उसको वैलिड माना गया. जिसके कारण रिजल्ट प्रभावित हुआ है. जिसे लेकर उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर (Ajay Maken reaches high court) की है.

किरण चौधरी का वोट हुआ था कैंसिल- अजय माकन ने उम्मीद जताई कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा. अजय माकन ने कहा कि जो ऑब्जेक्शन उस समय किया गया था. उसको याचिका के साथ लगाया गया है. कांग्रेस का एक वोट रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बाहर आकर कहा था कि मैंने टिक किया है. इससे ये तो साफ हो गया है कि वो वोट किरण चौधरी का था जो रद्द हुआ था. ये उनको जवाब देना है कि क्या ये गलती से हुआ है?

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अजय माकन ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका, कार्तिकेय शर्मा की जीत पर उठाए सवाल

गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव (Haryana Rajya Sabha Election Result) हुआ था. जिसके लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया था तो कांग्रेस ने अजय माकन को मैदान में उतारा था. वहीं नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कार्तिकेय शर्मा ने पर्चा भरा था. कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी और बीजेपी ने समर्थन दिया था.

किसको कितने वोट मिले- आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पंवार की जीत पहले से तय थी क्योंकि उन्हें जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत थी, जबकि बीजेपी के 40 विधायक हैं. कृष्ण लाल पंवार को फर्स्ट प्रिफरेंस के रूप में 36 वोट मिले, अजय माकन को 29 वोट, जबकि कार्तिकेय शर्मा को 23 वोट मिले. इसके साथ ही कांग्रेस का एक वोट रद्द भी हुआ था, जबकि कुलदीप बिश्नोई का वोट भी निर्दलीय के समर्थन में गया. वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला था.

कैसे जीते कार्तिकेय शर्मा- इस सबके बाद नतीजों का जो गणित सामने आया था उसमें कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 2900 वोट मिले थे. जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 3600 वोट मिले. कृष्ण लाल पंवार को जीत के लिए 2934 वोट चाहिए थे. ऐसे में 3600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिल गए क्योंकि वो इन वोट के सेकेंड प्रिफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले 2300 वोट में 666 जोड़ने पर कुल 2966 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले. ऐसे में 2900 वोट पाने वाले अजय माकन कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए. दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रिफरेंस देनी होती है. कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रिफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे. जिसके चलते 666 वोट उन्हें (rajya sabha elections in haryana) मिले.

एक वोट से भी कम से हारे थे माकन- इस हिसाब से अजय माकन .66 वोट से चुनाव हारे थे. अब माकन ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर (Ajay Maken petition in high court) की है और कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है. माकन के मुताबिक बीजेपी या जेजेपी का एक वोट कैंसिल होना चाहिए था, लेकिन उसे वैलिड मानकर कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मान लिया गया, जिससे नतीजों पर असर पड़ा. यानी अगर वो एक वोट कैंसिल हो जाता तो जीत अजय माकन की होती.

चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के दौरान हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय माकन ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका (Ajay Maken petition punjab haryana high court) दाखिल की है. अजय माकन ने हाई कोर्ट में दी याचिका में राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है. अजय माकन ने कहा है कि बीजेपी या जेजेपी का एक वोट जो रिजेक्ट होना चाहिए था, उसको वैलिड माना गया. जिसके कारण रिजल्ट प्रभावित हुआ है. जिसे लेकर उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर (Ajay Maken reaches high court) की है.

किरण चौधरी का वोट हुआ था कैंसिल- अजय माकन ने उम्मीद जताई कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा. अजय माकन ने कहा कि जो ऑब्जेक्शन उस समय किया गया था. उसको याचिका के साथ लगाया गया है. कांग्रेस का एक वोट रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बाहर आकर कहा था कि मैंने टिक किया है. इससे ये तो साफ हो गया है कि वो वोट किरण चौधरी का था जो रद्द हुआ था. ये उनको जवाब देना है कि क्या ये गलती से हुआ है?

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अजय माकन ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका, कार्तिकेय शर्मा की जीत पर उठाए सवाल

गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव (Haryana Rajya Sabha Election Result) हुआ था. जिसके लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया था तो कांग्रेस ने अजय माकन को मैदान में उतारा था. वहीं नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कार्तिकेय शर्मा ने पर्चा भरा था. कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी और बीजेपी ने समर्थन दिया था.

किसको कितने वोट मिले- आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पंवार की जीत पहले से तय थी क्योंकि उन्हें जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत थी, जबकि बीजेपी के 40 विधायक हैं. कृष्ण लाल पंवार को फर्स्ट प्रिफरेंस के रूप में 36 वोट मिले, अजय माकन को 29 वोट, जबकि कार्तिकेय शर्मा को 23 वोट मिले. इसके साथ ही कांग्रेस का एक वोट रद्द भी हुआ था, जबकि कुलदीप बिश्नोई का वोट भी निर्दलीय के समर्थन में गया. वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला था.

कैसे जीते कार्तिकेय शर्मा- इस सबके बाद नतीजों का जो गणित सामने आया था उसमें कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 2900 वोट मिले थे. जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 3600 वोट मिले. कृष्ण लाल पंवार को जीत के लिए 2934 वोट चाहिए थे. ऐसे में 3600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिल गए क्योंकि वो इन वोट के सेकेंड प्रिफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले 2300 वोट में 666 जोड़ने पर कुल 2966 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले. ऐसे में 2900 वोट पाने वाले अजय माकन कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए. दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रिफरेंस देनी होती है. कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रिफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे. जिसके चलते 666 वोट उन्हें (rajya sabha elections in haryana) मिले.

एक वोट से भी कम से हारे थे माकन- इस हिसाब से अजय माकन .66 वोट से चुनाव हारे थे. अब माकन ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर (Ajay Maken petition in high court) की है और कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है. माकन के मुताबिक बीजेपी या जेजेपी का एक वोट कैंसिल होना चाहिए था, लेकिन उसे वैलिड मानकर कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मान लिया गया, जिससे नतीजों पर असर पड़ा. यानी अगर वो एक वोट कैंसिल हो जाता तो जीत अजय माकन की होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.