ETV Bharat / bharat

काली अंधेरी रात हो या घना कोहरा अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर आसानी से लैंडिंग करेंगे एयरक्राफ्ट, यह है तैयारी - श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या का इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का कैलिब्रेशन पूरो हो गया है. यहां रात और कोहरे धुंध में लैंडिंग के लिए कैट वन एवं रेसा सुविधाएं भी पूरी कर ली गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 7:26 AM IST

अयोध्या : जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो अक्टूबर तक विमान संचालन की सभी आवश्यक कार्रवाई को पूरा कर नवंबर या दिसंबर से घरेलू उड़ानों का संचालन करने की योजना है. अयोध्या एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट उड़ाने को लेकर विभिन्न एयरलाइंस कंपनियां इंडिगो, विस्तारा, इंडियन एयरलाइंस, एयर एशिया ने स्टाफ की भर्ती के लिए इंटरव्यू भी शुरू कर दिए हैं. घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस संबंध में जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने विश्वास दिलाया है कि इसी कैलेंडर वर्ष के अंतिम महीने में राम भक्तों को घरेलू उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी.

श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में
श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में

आसानी से उतरेंगे एयरक्राफ्ट : जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक, एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है. इसके लिए परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसी के साथ ही एयरपोर्ट के फेज–वन के रनवे का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण है. नाइट लैंडिंग व कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग के लिए कैट–वन एवं रेसा सुविधाओं का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण हो गया है. एटीसी टॉवर का भी शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण है. एयरपोर्ट के संचालन के लिए आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है.

श्रीराम एयरपोर्ट पर आसानी से लैंडिंग करेंगे एयरक्राफ्ट
श्रीराम एयरपोर्ट पर आसानी से लैंडिंग करेंगे एयरक्राफ्ट

एक एप्रेन तैयार दूसरे का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा : जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 'निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग का 78% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष कार्यों को तीव्र गति से रोजाना दो शिफ्टों में कराया जा रहा है. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि एक एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुविधा) का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है. दूसरे एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुविधा) के कार्य को तेजी से किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी शिफ्टों में अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों को तीव्र गति से कराने तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिचालन के सभी मानकों को पूरा करते हुए इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिये जाने की योजना है.'

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकालेंगे शौर्य यात्रा, विहिप ने दो दिवसीय बैठक में बनाई रणनीति

यह भी पढ़ें : अयोध्या के संतों की मांग, सनातन धर्म का अपमान करने वाले के लिए बने बने राष्ट्रदोह जैसा कड़ा कानून

अयोध्या : जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो अक्टूबर तक विमान संचालन की सभी आवश्यक कार्रवाई को पूरा कर नवंबर या दिसंबर से घरेलू उड़ानों का संचालन करने की योजना है. अयोध्या एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट उड़ाने को लेकर विभिन्न एयरलाइंस कंपनियां इंडिगो, विस्तारा, इंडियन एयरलाइंस, एयर एशिया ने स्टाफ की भर्ती के लिए इंटरव्यू भी शुरू कर दिए हैं. घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस संबंध में जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने विश्वास दिलाया है कि इसी कैलेंडर वर्ष के अंतिम महीने में राम भक्तों को घरेलू उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी.

श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में
श्रीराम एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में

आसानी से उतरेंगे एयरक्राफ्ट : जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक, एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है. इसके लिए परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसी के साथ ही एयरपोर्ट के फेज–वन के रनवे का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण है. नाइट लैंडिंग व कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग के लिए कैट–वन एवं रेसा सुविधाओं का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण हो गया है. एटीसी टॉवर का भी शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण है. एयरपोर्ट के संचालन के लिए आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है.

श्रीराम एयरपोर्ट पर आसानी से लैंडिंग करेंगे एयरक्राफ्ट
श्रीराम एयरपोर्ट पर आसानी से लैंडिंग करेंगे एयरक्राफ्ट

एक एप्रेन तैयार दूसरे का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा : जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 'निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग का 78% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष कार्यों को तीव्र गति से रोजाना दो शिफ्टों में कराया जा रहा है. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि एक एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुविधा) का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है. दूसरे एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुविधा) के कार्य को तेजी से किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी शिफ्टों में अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों को तीव्र गति से कराने तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिचालन के सभी मानकों को पूरा करते हुए इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिये जाने की योजना है.'

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकालेंगे शौर्य यात्रा, विहिप ने दो दिवसीय बैठक में बनाई रणनीति

यह भी पढ़ें : अयोध्या के संतों की मांग, सनातन धर्म का अपमान करने वाले के लिए बने बने राष्ट्रदोह जैसा कड़ा कानून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.