ETV Bharat / bharat

Shimla Landslide: अब रेडियो पर नहीं सुनाई देगी सलाउद्दीन खान की आवाज, लैंडस्लाइड की चपेट में आए भाई को बचाने गया, अपनी भी जान गंवाई - फागली में लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा ने कई परिवारों को कभी ना भूलने वाले जख्म दिए हैं. सोमवार को शिमला में हुए अलग-अलग हुए लैंडस्लाइड में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई. इनमें से एक वो शख्स भी था जिसकी आवाज शिमला आकाशवाणी से रेडियो पर सुनाई देती थी. ये आवाज अब कभी नहीं सुनाई देगी क्योंकि फागली में हुए लैंडस्लाइड ने इस होनहार को भी छीन लिया. (Landslide in Phagli Shimla) (Salahuddin Babar khan) (Shimla Landslide)

सलाउद्दीन बाबर
सलाउद्दीन बाबर
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 3:39 PM IST

शिमला: 'सभी श्रोताओं को नमस्कार, मैं सलाउद्दीन खान बाबर, पेश हैं आज के मुख्य समाचार' आकाशवाणी शिमला पर गूंजती ये आवाज अब कभी नहीं सुनाई देगी. शिमला पर बरपा कुदरत का कहर इस आवाज को भी खामोश कर गया. भारी बारिश ने हिमाचल को कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं. सोमवार को शिमला के फागली में हुए लैंडस्लाइड में मलबे के नीचे एक ऐसी आवाज भी दफन हो गई, जिसे हिमाचल के लोग अकसर रेडियो पर सुनते थे. आकाशवाणी शिमला से प्रसारित होने वाले समाचारों में सलाउद्दीन खान की प्रभावशाली आवाज सुनाई देती थी. अब इस आवाज वाला होनहार युवा खुद खबर बन चुका है.

एक होनहार नौजवान की मौत: बचपन में ही मां-पिता को खोने वाले सलाउद्दीन बाबर को फागली के लोग एक खुशमिजाज युवा के रूप में जानते थे. सलाउद्दीन भाजपा के कार्यकर्ता थे और अपने भाई के साथ शिमला के फागली में रहते थे. प्राइवेट जॉब के साथ-साथ आकाशवाणी शिमला में न्यूज रीडर भी थे. सोमवार को फागली में हुए लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए थे. फागली में लैंडस्लाइड हुआ तो वो अपने छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन खुद मलबे की चपेट में आ गया. दोनों भाई मलबे में दब गए और जान गंवा बैठे. सलाउद्दीन का बड़ा भाई नेरवा चौपाल में निजी कंपनी में काम करता है. सलाउद्दीन की मौत के बाद फागली में मातम का माहौल है.

  • शिमला के फागली लैंडस्लाइड में आकाशवाणी शिमला की खूबसूरत आवाज़,बाबर खान( सलाउद्दीन खान)की
    दुःखद मौत-आकाशवाणी परिवार की तरफ से सलाउद्दीन खान को विनम्र श्रद्धांजलि । @airnewsalerts @Anurag_Office @CMOFFICEHP @SukhuSukhvinder pic.twitter.com/NxIq0sI3GM

    — AIR News Shimla (@airnews_shimla) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाई को बचाने गए और मलबे की चपेट में आ गए बाबर: सलाउद्दीन बाबर खान की दिनचर्या में सोमवार का दिन भी रूटीन की तरह आया था. वो दिन की शुरुआत के अपने काम कर रहा था कि अचानक फागली में लैंडस्लाइड हो गया. पेड़ और मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई. लैंडस्लाइड की चपेट में आए मकान मलबे में तब्दील हुए तो लोगों को बचाने के लिए बाबर खान भी पहुंचे. सलाउद्दीन का भाई भी मलबे की जद में आ गया था, जिसे देखते हुए बाबर अपने भाई और दूसरे लोगों को बचाने के लिए खतरे से खेल गया. तभी एक और लैंड स्लाइड हुआ जिसने बाबर खान को भी अपनी जद में ले लिया. रेस्क्यू में लगे लोगों को पता चला कि बाबर खान भी मलबे में फंस गया है. तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और फिर मलबे से दोनों भाइयों के शव निकाले गए.

सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि: आकाशवाणी शिमला की एक बुलंद आवाज आपदा की भेंट चढ़ चुकी है. इस होनहार नौजवान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई है. हर कोई अपने अंदाज में सलाउद्दीन को याद कर रहा है. अब दोनों भाई सुपुर्द-ए-खाक हो चुके हैं. AIR News Shimla की ओर से भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि 'शिमला के फागली लैंडस्लाइड में आकाशवाणी शिमला की खूबसूरत आवाज़,बाबर खान( सलाउद्दीन खान)की दुःखद मौत-आकाशवाणी परिवार की तरफ से सलाउद्दीन खान को विनम्र श्रद्धांजलि'

आपदा ने दिए गहरे जख्म: स्थानीय पार्षद कल्याण धीमान व पूर्व पार्षद संजय सूद का कहना है कि बाबर खान न केवल इलाके का उत्साही और सेवाभावी युवा था, बल्कि सियासत में भी सक्रिय था. वो चुनाव में भाजपा का बूथ प्रभारी भी रहा. अब बाबर खान के परिवार में केवल उसका बड़ा भाई बचा है. नियति ने पहले मां-बाप छीन लिए और अब दोनों भाई भी इस दुनिया को छोड़ गए. इन हादसों ने शिमला को जो गहरे जख्म दिए हैं, उनमें से फागली का ये दुखद हादसा कभी न भूलने वाली पीड़ा दे गया है. वैसे इस बार की बरसात हिमाचल को सबसे बड़े जख्म देकर गई है. पिछले 5 दशकों में ना इतनी बरसात हुई और ना ही हिमाचल ने कभी इतना जान-माल का नुकसान देखा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कह चुके हैं कि इस आपदा से उबरने में देवभूमि हिमाचल को लंबा वक्त लग सकता है.

ये भी पढ़ें: शिमला शिव मंदिर हादसा: लाडली को दिया फोन और कहा बेटा जल्द लौट आएंगे, लेकिन सदा के लिए विदा हो गए मम्मी पापा, कई परिवार मलबे में दफन

शिमला: 'सभी श्रोताओं को नमस्कार, मैं सलाउद्दीन खान बाबर, पेश हैं आज के मुख्य समाचार' आकाशवाणी शिमला पर गूंजती ये आवाज अब कभी नहीं सुनाई देगी. शिमला पर बरपा कुदरत का कहर इस आवाज को भी खामोश कर गया. भारी बारिश ने हिमाचल को कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं. सोमवार को शिमला के फागली में हुए लैंडस्लाइड में मलबे के नीचे एक ऐसी आवाज भी दफन हो गई, जिसे हिमाचल के लोग अकसर रेडियो पर सुनते थे. आकाशवाणी शिमला से प्रसारित होने वाले समाचारों में सलाउद्दीन खान की प्रभावशाली आवाज सुनाई देती थी. अब इस आवाज वाला होनहार युवा खुद खबर बन चुका है.

एक होनहार नौजवान की मौत: बचपन में ही मां-पिता को खोने वाले सलाउद्दीन बाबर को फागली के लोग एक खुशमिजाज युवा के रूप में जानते थे. सलाउद्दीन भाजपा के कार्यकर्ता थे और अपने भाई के साथ शिमला के फागली में रहते थे. प्राइवेट जॉब के साथ-साथ आकाशवाणी शिमला में न्यूज रीडर भी थे. सोमवार को फागली में हुए लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए थे. फागली में लैंडस्लाइड हुआ तो वो अपने छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन खुद मलबे की चपेट में आ गया. दोनों भाई मलबे में दब गए और जान गंवा बैठे. सलाउद्दीन का बड़ा भाई नेरवा चौपाल में निजी कंपनी में काम करता है. सलाउद्दीन की मौत के बाद फागली में मातम का माहौल है.

  • शिमला के फागली लैंडस्लाइड में आकाशवाणी शिमला की खूबसूरत आवाज़,बाबर खान( सलाउद्दीन खान)की
    दुःखद मौत-आकाशवाणी परिवार की तरफ से सलाउद्दीन खान को विनम्र श्रद्धांजलि । @airnewsalerts @Anurag_Office @CMOFFICEHP @SukhuSukhvinder pic.twitter.com/NxIq0sI3GM

    — AIR News Shimla (@airnews_shimla) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाई को बचाने गए और मलबे की चपेट में आ गए बाबर: सलाउद्दीन बाबर खान की दिनचर्या में सोमवार का दिन भी रूटीन की तरह आया था. वो दिन की शुरुआत के अपने काम कर रहा था कि अचानक फागली में लैंडस्लाइड हो गया. पेड़ और मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई. लैंडस्लाइड की चपेट में आए मकान मलबे में तब्दील हुए तो लोगों को बचाने के लिए बाबर खान भी पहुंचे. सलाउद्दीन का भाई भी मलबे की जद में आ गया था, जिसे देखते हुए बाबर अपने भाई और दूसरे लोगों को बचाने के लिए खतरे से खेल गया. तभी एक और लैंड स्लाइड हुआ जिसने बाबर खान को भी अपनी जद में ले लिया. रेस्क्यू में लगे लोगों को पता चला कि बाबर खान भी मलबे में फंस गया है. तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और फिर मलबे से दोनों भाइयों के शव निकाले गए.

सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि: आकाशवाणी शिमला की एक बुलंद आवाज आपदा की भेंट चढ़ चुकी है. इस होनहार नौजवान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई है. हर कोई अपने अंदाज में सलाउद्दीन को याद कर रहा है. अब दोनों भाई सुपुर्द-ए-खाक हो चुके हैं. AIR News Shimla की ओर से भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि 'शिमला के फागली लैंडस्लाइड में आकाशवाणी शिमला की खूबसूरत आवाज़,बाबर खान( सलाउद्दीन खान)की दुःखद मौत-आकाशवाणी परिवार की तरफ से सलाउद्दीन खान को विनम्र श्रद्धांजलि'

आपदा ने दिए गहरे जख्म: स्थानीय पार्षद कल्याण धीमान व पूर्व पार्षद संजय सूद का कहना है कि बाबर खान न केवल इलाके का उत्साही और सेवाभावी युवा था, बल्कि सियासत में भी सक्रिय था. वो चुनाव में भाजपा का बूथ प्रभारी भी रहा. अब बाबर खान के परिवार में केवल उसका बड़ा भाई बचा है. नियति ने पहले मां-बाप छीन लिए और अब दोनों भाई भी इस दुनिया को छोड़ गए. इन हादसों ने शिमला को जो गहरे जख्म दिए हैं, उनमें से फागली का ये दुखद हादसा कभी न भूलने वाली पीड़ा दे गया है. वैसे इस बार की बरसात हिमाचल को सबसे बड़े जख्म देकर गई है. पिछले 5 दशकों में ना इतनी बरसात हुई और ना ही हिमाचल ने कभी इतना जान-माल का नुकसान देखा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कह चुके हैं कि इस आपदा से उबरने में देवभूमि हिमाचल को लंबा वक्त लग सकता है.

ये भी पढ़ें: शिमला शिव मंदिर हादसा: लाडली को दिया फोन और कहा बेटा जल्द लौट आएंगे, लेकिन सदा के लिए विदा हो गए मम्मी पापा, कई परिवार मलबे में दफन

Last Updated : Aug 16, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.