नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों के द्वारा हवाई यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. अब यात्रियों को हवाई यात्रा करने से पहले कोविड-19 रिपोर्ट दिखाना होगा.
नाम न छापने की शर्त पर एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों में भारी कमी देखने को मिल सकती है. पिछले कुछ सप्ताह में हवाई यात्रा बुकिंग में कमी हुई है.
हवाई उड़ान पर ICICI सुरक्षा की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी माह की आखिरी सप्ताह में लगभग प्रत्येक दिन कुल 2,85,000 लोगों ने उड़ान भरी, जबकि 20 फरवरी तक सप्ताह समाप्ती के प्रत्येक दिन 300,000 लोगों ने यात्रा की.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी, 2021 को घरेलू यात्रियों की संख्या बढ़कर 3,13,668 हो गई थी, जबकि 1 मार्च, 2021 को यात्रियों की संख्या घटकर 2,77,708 हो गई.
ये भी पढ़े : IGI एयरपोर्ट पर लगा पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम, यात्रियों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति
सरकार ने कोविड -19 की वजह से यात्रा प्रतिबंधों के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई, 2020 से देशभर में घरेलू हवाई यात्रा को फिर से शुरू करने के बाद, टिकट सस्ते करने की बात कही थी.