नई दिल्ली: यूक्रेन में बढ़ते तनाव के मद्देनजर एयर इंडिया ने आज सुबह एक विशेष विमान यूक्रेन के लिए रवाना किया है ताकि वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा सके. एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन के लिए विशेष विमान रवाना करेगा. अन्य दो उड़ानें गुरुवार और शनिवार के लिए निर्धारित हैं.
विशेष अभियान के तहत ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को भेजा गया है. इसकी क्षमता 200 से अधिक सीटों की है. यह विमान आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुआ और आज रात दिल्ली लौट जाएगा. गौरतलब है कि एयर इंडिया में हाल ही में कहा था कि वह भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ाने संचालित करेगी. विमानन कंपनी ने कहा था कि वह 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन के लिए विशेष विमान रवाना करेगी. यूक्रेन में 20 हजार से अधिक भारतीय छात्र फंसे हैं.
ये भी पढ़ें- पुतिन के फैसले पर UNSC की आपात बैठक, भारत ने कहा- यूक्रेन सीमा पर तनाव चिंता का विषय
इससे पहले यूक्रेन में बिगड़ते हालात को देखते हुए 17 फरवरी को सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में विमानों में सीटों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया था. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने द्विपक्षीय एयर बबल समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है.