ETV Bharat / bharat

दुबई से कोच्चि आ रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, मुंबई किया गया डायवर्ट - Air India Flight Failure

एयर इंडिया की दुबई के कोच्चि आ रही फ्लाइट में खराबी आने के बाद उसे मुंबई डायवर्ट किया गया है. मामले की जांच के लिए दो अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

air india flight
एयर इंडिया
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी आने के बाद उसे डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में डीजीसीए ने बताया कि एयर इंडिया की बोइंग फ्लीट बी787, फ्लाइट नंबर एआई- 934 (दुबई-कोच्चि) में कम दबाव की घटना की सूचना मिली थी. फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया और वह सुरक्षित लैंड कर गई है.

मामले की दो वरिष्ठ अधिकारियों को प्रारंभिक जांच करने का कार्य सौंपा गया है. डीजीसीए ने कहा कि हम एयर इंडिया बोइंग फ्लीट बी-787 एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर रहे हैं और फ्लाइट क्रू को ऑफ-रोस्टर कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि 258 लोगों के साथ दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान को पायलट द्वारा दबाव कम होने की सूचना के बाद मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था. बोइंग-787 की उड़ान संख्या मुंबई में एआई-934 सुरक्षित उतारी गई.

ट्वीट
ट्वीट

बता दें कि इससे पहले गो फर्स्ट की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन में खराबी आने के कारण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया था. अधिकारियों ने कहा कि डीजीसीए दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है और नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ही दोनों विमान उड़ान भर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इंजन संख्या दो में खराबी की सूचना के बाद गो फर्स्ट की मुंबई-लेह उड़ान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, कंपनी की श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन संख्या दो में भी बीच हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसे श्रीनगर लौटने का निर्देश दिया गया. गो फर्स्ट ने दोनों घटनाओं के संबंध में बयान देने के आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया.

बीते एक महीने में भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं. पिछले तीन दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के मुद्दे को लेकर विमानन कंपनियों, अपने मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं.

ये भी पढ़ें - बीच सफर प्लेन के इंजन में खराबी, गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका गया

नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी आने के बाद उसे डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में डीजीसीए ने बताया कि एयर इंडिया की बोइंग फ्लीट बी787, फ्लाइट नंबर एआई- 934 (दुबई-कोच्चि) में कम दबाव की घटना की सूचना मिली थी. फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया और वह सुरक्षित लैंड कर गई है.

मामले की दो वरिष्ठ अधिकारियों को प्रारंभिक जांच करने का कार्य सौंपा गया है. डीजीसीए ने कहा कि हम एयर इंडिया बोइंग फ्लीट बी-787 एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर रहे हैं और फ्लाइट क्रू को ऑफ-रोस्टर कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि 258 लोगों के साथ दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान को पायलट द्वारा दबाव कम होने की सूचना के बाद मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था. बोइंग-787 की उड़ान संख्या मुंबई में एआई-934 सुरक्षित उतारी गई.

ट्वीट
ट्वीट

बता दें कि इससे पहले गो फर्स्ट की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन में खराबी आने के कारण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया था. अधिकारियों ने कहा कि डीजीसीए दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है और नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ही दोनों विमान उड़ान भर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इंजन संख्या दो में खराबी की सूचना के बाद गो फर्स्ट की मुंबई-लेह उड़ान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, कंपनी की श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन संख्या दो में भी बीच हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसे श्रीनगर लौटने का निर्देश दिया गया. गो फर्स्ट ने दोनों घटनाओं के संबंध में बयान देने के आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया.

बीते एक महीने में भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं. पिछले तीन दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के मुद्दे को लेकर विमानन कंपनियों, अपने मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं.

ये भी पढ़ें - बीच सफर प्लेन के इंजन में खराबी, गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका गया

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.