नई दिल्ली : एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान से सोमवार को एक अशिष्ट यात्री को उतार दिया गया. केवल इस अशिष्ट यात्री को उतारने के लिए ही विमान राष्ट्रीय राजधानी वापस चला आया था. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट एआई 111 में करीब 225 यात्री सवार थे. विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) वापस लाया गया क्योंकि विमान में एक अशिष्ट यात्री सवार था. उन्होंने बताया कि इस अशिष्ट यात्री को हवाई अड्डे पर उतार दिया गया और इसके बाद विमान ने लंदन हीथ्रो के लिए उड़ान भरी. खबर लिखे जाने तक इस घटना के संबंध में एयर इंडिया से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, दूसरे विमान से भेजे गए यात्री
दूसरी तरफ, एयर इंडिया के अन्य एक विमान में आज उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके बाद यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बदलना पड़ गया. उड़ान भरने से पहले इस विमान में तकनीकी गड़बड़ी का पता चला. इसके बाद एयरलाइन ने विमान को खड़ा कर दिया.
बाद में एयरलाइन ने विमान को बदला और दूसरे विमान से यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना कर दिया. सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के इस विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे. सूत्रों ने कहा कि तकनीकी समस्या सामने आने के बाद यात्रियों को एक अन्य विमान से रवाना किया गया. खबर लिखे जाने तक इस बारे में एयर इंडिया से कोई टिप्पणी नहीं मिली है.
(पीटीआई-भाषा)