लखनऊ : राजधानी के बंथरा इलाके में मंगलवार को एक सैन्य कर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर ली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस और सैन्य अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.
बंथरा पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरई जिले में पोन ग्राम, प्रथम गली के रहने वाले एसी विग्नेस सुंदर (22) की करीब दो वर्ष पहले बंथरा के एयरफोर्स स्टेशन, मेमौरा की 505 सिगनल यूनिट में प्र. सहायक के रूप में तैनाती हुई थी. जहां वह एयरफोर्स स्टेशन के अंदर ही सरकारी क्वार्टर में रहता था. स्टेशन एड्जुटैन्ट, फ्लाइंग अफसर अहुल सोमन के मुताबिक एसी विग्नेश सुंदर एयर फोर्स के संक्रिया कक्ष मुख्य द्वार के पास मंगलवार शाम 5 बजे से गार्ड पोस्ट पर सन्तरी के रूप में ड्यूटी पर तैनात था. बुधवार सुबह उसने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से अपने माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर अन्य सैन्यकर्मी मौके पर पहुंचे तो एसी विग्नेस सुंदर के सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था और वह लहूलुहान हालत में पड़ा था. यह देखकर आनन-फानन सैन्यकर्मियों ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी. सूचना के बाद अधिकारियों ने मामले से बंथरा पुलिस को सूचना दी.
दो दिन पहले अधिकारियों ने लगाई थी डांट : जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल सैन्यकर्मी ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया? इसका कारण अभी सामने नहीं आ सका है. इस मामले में बंथरा पुलिस के अलावा सैन्य अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. सूत्रों का कहना है कि एसी विग्नेश सुन्दर की दो दिन पहले भी उसी स्थान पर संतरी के रूप में ड्यूटी लगी थी. जहां वह एंड्राइड मोबाइल से फोटो खींच रहा था, लेकिन उस स्थान पर एंड्राइड मोबाइल प्रतिबंधित होने के कारण जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए उसका मोबाइल जमा करा लिया था. जिससे एसी विग्नेश सुन्दर काफी परेशान था.