ETV Bharat / bharat

ओवैसी की रैली में कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ी धज्जियां, 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला

बेलगावी शहर की मार्केट पुलिस ने शिकायत के आधार पर कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा आईपीसी की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया है.

ओवैसी की रैली
ओवैसी की रैली
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:59 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) की एक रैली में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई (Covid rules violation) गई. इसे लेकर बेलगावी मार्केट थाने (Belagavi Market Police Station) में सांसद समेत 300 से अधिक समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बेलगावी पुलिस ने बताया कि नगर निगम चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के समर्थन में बेलगावी के दरबार गली में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा थी. इसमें हिस्सा लेने वाले के लिए कई लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरन कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में सांसद सहित 300 से अधिक समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें : भाजपा नेता ने AIMIM को बताया कर्नाटक का 'तालिबान', ओवैसी बोले- ये तो बच्चा है जी

बेलगावी शहर की मार्केट पुलिस ने शिकायत के आधार पर कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा आईपीसी की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया है.

बता दें कि बेलगावी में नगर निगम का चुनाव तीन सितम्बर को होना है. कुल 519 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. लेकिन 385 नामांकन ही स्वीकृति हुए हैं. इनमें से भाजपा के 55, कांग्रेस के 45, एमईएस के 21, जेडीएस के 11, आप से 27, एआईएमआईएम से सात, एसपीडीपी से एक, उत्तमा प्रजकिया पार्टी से एक और 268 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक में AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) की एक रैली में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई (Covid rules violation) गई. इसे लेकर बेलगावी मार्केट थाने (Belagavi Market Police Station) में सांसद समेत 300 से अधिक समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बेलगावी पुलिस ने बताया कि नगर निगम चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के समर्थन में बेलगावी के दरबार गली में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा थी. इसमें हिस्सा लेने वाले के लिए कई लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरन कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में सांसद सहित 300 से अधिक समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें : भाजपा नेता ने AIMIM को बताया कर्नाटक का 'तालिबान', ओवैसी बोले- ये तो बच्चा है जी

बेलगावी शहर की मार्केट पुलिस ने शिकायत के आधार पर कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा आईपीसी की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया है.

बता दें कि बेलगावी में नगर निगम का चुनाव तीन सितम्बर को होना है. कुल 519 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. लेकिन 385 नामांकन ही स्वीकृति हुए हैं. इनमें से भाजपा के 55, कांग्रेस के 45, एमईएस के 21, जेडीएस के 11, आप से 27, एआईएमआईएम से सात, एसपीडीपी से एक, उत्तमा प्रजकिया पार्टी से एक और 268 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.