ETV Bharat / bharat

AICC महासचिवों, प्रभारियों और सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने दिया इस्तीफा - Mallikarjun Kharge

सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. ट्वीट कर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सभी सदस्यों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिवों और प्रभारी ने अपना इस्तीफा (resign to congress president) सौंप दिया है. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है."

  • "All the CWC Members, AICC General Secretaries and Incharges have tendered their resignation to Congress President," tweets Congress MP KC Venugopal

    Mallikarjun Kharge today took charge as Congress president pic.twitter.com/9kvAEP8aHb

    — ANI (@ANI) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को इस्तीफे सौंपने वालों में राजस्थान के पांच नेता भी शामिल हैं जिनके इस्तीफों से राज्य की राजनीति पर भी खासा असर पड़ेगा. इन नेताओं में राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, असम के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल हैं. इन पांच नेताओं के साथ ही राजस्थान से आने वाले एआईसीसी सचिवों के भी आज से ही इस्तीफे माने जाएंगे. इनमें कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर, जुबेर खान और कुलदीप इंदौरा भी आज भी एआईसीसी के कार्यकारी सचिव रह गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खड़गे को अपने नए सीडब्ल्यूसी सदस्य, एआईसीसी महासचिव और प्रभारी चुनने की छूट दी गई है. खड़गे ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शीर्ष पद पर चुनाव का प्रमाण पत्र सौंपा. मिस्त्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अन्य पार्टियां कांग्रेस से सबक लेंगी और राष्ट्रपति पद के लिए गुप्त मतदान से चुनाव कराएंगी."

पढ़ें. मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, सोनिया बोलीं- राहत महसूस कर रही हूं

इस मौके पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद थे. खड़गे ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बुधवार सुबह उन्होंने महात्मा गांधी को उनके स्मारक राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के स्मारकों पर भी पहुंचे.

सचिन पायलट का बयान

'खड़गे ने उदयपुर संकल्प को लागू करने का किया ऐलान'
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने (Sachin Pilot on congress president election) कहा कि कांग्रेस ही देश में ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवा कर अपने अध्यक्ष का चयन करती है. पायलट ने कहा कि खड़गे ने उदयपुर संकल्प को पूरा करने की बात कही है और उसका असर भी यह दिखाई देगा कि कांग्रेस पार्टी 50% पदाधिकारी 50 साल की उम्र से कम होंगे. पायलट ने कहा कि खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही जैसे ही नई कार्यकारिणी का गठन होगा उससे कांग्रेस पार्टी में युवाओं की ऊर्जा का संचार होगा.(इनपुट- एएनआई)

नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सभी सदस्यों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिवों और प्रभारी ने अपना इस्तीफा (resign to congress president) सौंप दिया है. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है."

  • "All the CWC Members, AICC General Secretaries and Incharges have tendered their resignation to Congress President," tweets Congress MP KC Venugopal

    Mallikarjun Kharge today took charge as Congress president pic.twitter.com/9kvAEP8aHb

    — ANI (@ANI) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को इस्तीफे सौंपने वालों में राजस्थान के पांच नेता भी शामिल हैं जिनके इस्तीफों से राज्य की राजनीति पर भी खासा असर पड़ेगा. इन नेताओं में राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, असम के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल हैं. इन पांच नेताओं के साथ ही राजस्थान से आने वाले एआईसीसी सचिवों के भी आज से ही इस्तीफे माने जाएंगे. इनमें कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर, जुबेर खान और कुलदीप इंदौरा भी आज भी एआईसीसी के कार्यकारी सचिव रह गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खड़गे को अपने नए सीडब्ल्यूसी सदस्य, एआईसीसी महासचिव और प्रभारी चुनने की छूट दी गई है. खड़गे ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शीर्ष पद पर चुनाव का प्रमाण पत्र सौंपा. मिस्त्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अन्य पार्टियां कांग्रेस से सबक लेंगी और राष्ट्रपति पद के लिए गुप्त मतदान से चुनाव कराएंगी."

पढ़ें. मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, सोनिया बोलीं- राहत महसूस कर रही हूं

इस मौके पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद थे. खड़गे ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बुधवार सुबह उन्होंने महात्मा गांधी को उनके स्मारक राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के स्मारकों पर भी पहुंचे.

सचिन पायलट का बयान

'खड़गे ने उदयपुर संकल्प को लागू करने का किया ऐलान'
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने (Sachin Pilot on congress president election) कहा कि कांग्रेस ही देश में ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवा कर अपने अध्यक्ष का चयन करती है. पायलट ने कहा कि खड़गे ने उदयपुर संकल्प को पूरा करने की बात कही है और उसका असर भी यह दिखाई देगा कि कांग्रेस पार्टी 50% पदाधिकारी 50 साल की उम्र से कम होंगे. पायलट ने कहा कि खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही जैसे ही नई कार्यकारिणी का गठन होगा उससे कांग्रेस पार्टी में युवाओं की ऊर्जा का संचार होगा.(इनपुट- एएनआई)

Last Updated : Oct 26, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.