अहमदाबाद/मथुरा : पूरे देश में 22 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए गुजरात की मुस्लिम महिलाओं ने राखी तैयार की है, वहीं यूपी के मथुरा में भी प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाई गई हैं. ये राखी यहां अपनों से दूर कान्हा की शरण में पहुंची निराश्रित विधवा माताओं ने तैयार की हैं.
अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चांदी की राखी बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम की एक प्रतिमा भी बनाई है जिसके हाथ में राखी बांधेंगी.
इस संबंध में मुस्लिम महिलाओं ने 'ईटीवी भारत' से कहा कि 'हम पिछले 7 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेज रहे हैं. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्हें त्योहार के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने राखी भेजी थी.' उन्होंने बताया कि 'इस साल हमने चांदी की राखी बनाई है. हम इस राखी को रक्षा बंधन के मौके पर कुरियर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे. प्रधानमंत्री हमारे भाई हैं और वह देश के लिए बेहतर काम कर रहे हैं.' महिलाओं का कहना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं.
पीएम के हाथ में राखी बांधना चाहती हैं
इन महिलाओं का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में राखी बांधना चाहती हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता, इसलिए मोदी की प्रतिमा बनाई है और हम इस प्रतिमा के हाथ पर राखी बांधेंगे. देखना होगा कि इन मुस्लिम महिलाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना कब पूरा होता है.
यूपी में बहन का फर्ज निभाती हैं विधवा माताएं
251 राखियां तैयार कीं
छवी शर्मा माता ने बताया हर साल प्रधानमंत्री के लिए हम राखियां तैयार करते हैं. रक्षाबंधन के दिन यह राखियां प्रधानमंत्री की कलाई पर बांधी जाती हैं. पिछले 2 वर्षों से मायूस हैं क्योंकि वैश्विक महामारी होने के कारण दिल्ली नहीं जा पाते. इसलिए संस्था के सदस्य यहां से तैयार की गई राखी दिल्ली पहुंचाते हैं.
पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बस सेवा फ्री, इन राज्यों ने दिया तोहफा
कोविड काल से पहले इन माताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिमंडल को राखी बांधी थी. प्रधानमंत्री ने माताओं से हाल-चाल भी पूछा था. प्रधानमंत्री ने पूछा था कि वृंदावन में सब ठीक है. समय पर खाना मिलता है और मंदिरों में ठाकुर जी का भजन किया जाता है.