नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल में काम करने के लिए भारतीय नागरिकों की भर्ती करने के बारे में भारत और पुर्तगाल के बीच एक समझौते को मंजूरी दे दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस समझौते के तहत भारत के नागरिकों को पुर्तगाल गणराज्य में काम करने के लिए रखा जा सकेगा. सरकारी बयान के अनुसार, इस समझौते से भारत और पुर्तगाल के बीच साझेदारी और सहयोग की एक संस्थागत प्रणाली तैयार होगी, जिसके तहत भारतीय कामगारों को पुर्तगाल भेजा जाएगा और उन्हें वहां काम पर रखा जायेगा.
इसे भी पढे़ं-भारत-रूस के बीच एनएसए लेवल की मीटिंग, अफगान मुद्दा व आपसी सुरक्षा सहयोग पर चर्चा
इसमें कहा गया है कि इस समझौते के तहत एक संयुक्त समिति का गठन किया जायेगा, जो क्रियान्वयन की देख-रेख करेगी. बयान में कहा गया है कि पुर्तगाल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने से यूरोपिय संघ के इस सदस्य देश में भारतीय प्रवासी कामगारों के लिए एक नया ठिकाना बन जायेगा.
खासतौर से उन भारतीय कामगारों के लिए जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण भारत लौटना पड़ा है. इससे पुर्तगाल और भारत के बीच भारतीय कामगारों की भर्ती की औपचारिक व्यवस्था तैयार हो जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)