आगरा: ताजमहल की सुरक्षा को लेकर देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाए गए नियम-कानून तीन दिन के अंदर दो बार टूट गए. लेकिन, सुरक्षा एजेंसी सिर्फ जांच की लकीर पीटती रही. रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिला पर्यटक का एक समूह ताजमहल के मुख्य प्रवेश द्वार के चबूतरे पर योग की क्रियाएं करते नजर आईं. जिसमें चार महिला पर्यटक योग कर रही हैं.
चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ, फिर भी टूट रहे नियमः ताजमहल के साथ योगा कर रही महिला पर्यटक का उनकी एक साथी वीडियो भी रिकॉर्ड कर रही थीं. लेकिन, उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. जबकि ताजमहल की आंतरिक सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ चप्पे-चप्पे पर पर्यटकों की हर हरकत पर नजर रखती हैं. इसके अलावा एएसआई का कार्यलय भी मुख्य प्रवेश द्वार की बिल्डिंग में ही मौजूद हैं. ताज की सुरक्षा में जगह-जगह सीसीटीवी भी लगे हैं.
तीन दिन पहले पर्यटक के शीर्षासन करने का वीडियो हुआ था वायरलः इसकी कनेक्टिविटी सीआईएसएफ और एएसआई के कार्यलय में हैं. इसके बावजूद पर्यटक ताजमहल के साथ योग कर वीडियो बनाते रहे. लेकिन, उन्हें रोका नहीं जा सका. वहीं तीन दिन पहले सात दिसंबर को ताजमहल के मुख्य मकबरे के चबूतरे पर एक पर्यटक योग की शीर्षासन मुद्रा करते कैमरे में कैद हुआ था. जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई ने सीआईएसएफ को पत्र लिखकर मामलें की जानकारी मांगी थी.
ताजमहल में दूसरी बार टूटी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइनः ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने जांच की बात कही थी. लेकिन, जांच पूरी होने से पहले ही ताजमहल परिसर में दूसरी घटना घट गई. नियम-कानून को ताक पर रख पर्यटकों ने ताजमहल के साथ योग का वीडियो बनाकर अपना प्रचार किया. जबकि, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार ताजमहल पर कोई प्रचार नहीं किया जा सकता. लेकिन, तीन दिन के अंदर दो बार अधिकारियों की नाक के नीचे पर्यटकों ने गाइड-लाइन का मख़ौल उड़ा डाला.
ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर योग का VIDEO वायरल, पर्यटक कर रहा शीर्षासन, ASI जांच में जुटी