आगरा : मेनका गांधी पर एक वेटरनरी डॉक्टर्स से अभद्रता का आरोप है. एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें मेनका गांधी की आवाज बताई जा रही है. इसमें वो कथित तौर पर एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से बात करती सुनाई दे रही हैं. मेनका डॉक्टर से काफी अभद्र भाषा में बात कर रही हैं. वायरल ऑडियो आगरा के वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता और मेनका गांधी का बताया जा रहा है. वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता का आरोप है कि 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने फोनकर उसके साथ अभद्रता की. वेटरनरी डॉक्टर का दावा है कि वायरल ऑडियो में मेनका गांधी की आवाज है. हालांकि ETV BHARAT इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद टि्वटर पर मेनका गांधी बायकाट और मेनिका गांधी माफी मांगें ट्रेड कर रहा है. इस मामले में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में गठित कमेटी ने पशु चिकित्सक को ही नोटिस थमा दिया है. बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हैं. वह सुलनपुर से सांसद हैं, उनकी पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर भी है.
पशु चिकित्सक का आरोप- सांसद ने दी गाली
डाॅ. एलएन गुप्ता का कहना है कि, 1 जून को ग्वालियर से एक कुत्ता उपचार के लिए आया था. उसके यूट्रस का ऑपरेशन किया था. डाॅग के मालिक को बताया था कि पोस्ट ऑपरेटिव केयर में विशेष ध्यान देना है. लेकिन पांच दिन बाद फिर से डाॅग को क्लीनिक पर लाया गया. उसके टांके टूट गए थे. इसके बाद फिर से टांके लगाए गए. लेकिन फिर पोस्ट ऑपरेटिव केयर में लापरवाही बरतने से डाॅग के टांके टूट गए. इस पर दूसरे चिकित्सक को दिखाने के लिए वहां से दिल्ली ले गए. 21 जून को मेरे मोबाइल पर सांसद मेनका गांधी का काॅल आया. उन्होंने फोन पर अभद्रता की. मेरे पेशे को गाली दी. साथ ही मां-बाप को भी गाली दी. डॉक्टर का कहना है मेनिका गांधी ने मेरी एक नहीं सुनी. डाॅग के मालिक को 70 हजार रुपये देने के लिए कहा. इस बारे में मैंने वेटनरी एसोसिएशन में शिकायत की है. इस बारे में वरिष्ठ चिकित्सक और वेटनरी एसोसिएशन पदाधिकारी जो कहेंगे, वहीं मैं करूंगा.
डीएम ने बनाई जांच कमेटी, पशु डॉक्टर को ही दिया नोटिस
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीएस सिंह तोमर ने बताया कि डीएम प्रभु नारायण सिंह के आदेश के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेठी बनाई है. टीम बुधवार को डाॅ. एलएन गुप्ता के क्लीनिक पर गई थी. डाॅ. एलएन को नोटिस दिया है. जांच कमेटी अब डाॅ. एलएन गुप्ता के पंजीकरण, योग्यता के दस्तावेज और क्लीनिक की जांच कर रही है. डाॅ. एलएन गुप्ता को गुरुवार दस बजे तक का समय दिया है.
वायरल हो रहे ऑडियो में मेनका गांधी और वेटनरी डॉक्टर की बातचीत के कुछ अंश.
मेनका गांधी : तुमने ये कुत्ते का टांग काट दिया था बेवजह.
डॉक्टर : नहीं मैम.
मेनका गांधी : मैंने फोटो देखे हैं. तुमने किस तरह से काटा है. (इसके बाद मेनका उस डॉक्टर को गाली देती हैं) उसके टांके नहीं खुल रहे हैं.
डॉक्टर : मैम आपको पूरी डिटेल बता रहा हूं. उसके (कुत्ते के) टांके बिल्कुल सही थे. फिर एक दिन के लिए (कुत्ता का केयरटेकर) अपने घर पर ले गए. हमने उनसे बोला कि आप अपने घर पर ले जा रहे हैं. लेकिन, ध्यान रखना कि ये अपने टांके खोल न ले. अगले दिन वो हमारे पास डॉग को लेकर आए और उसके टांके खुले हुए थे.
मेनका गांधी : दोनों दफा आपने रुपये मांगे.
डॉक्टर : ऐसा नहीं है. मैंने दवा दी है.
मेनका गांधी : और तुमने (फिर गाली) कहा कि हमारे पास दवा नहीं है, ये नहीं-वो नहीं. कहीं और जाओ. मैं तुम्हारा लाइसेंस लेकर रहूंगी. तुम बदमाश और घटिया हो. तुम्हारे पास डिग्री भी है?
इसके बाद डॉक्टर अपनी डिग्रियां गिनाने लगता है.
मेनका गांधी : ये कोई डिग्री नहीं होती. ये कुत्ता मर गया तो मैं अभी तुम्हारा लाइसेंस ले लूंगी. उस कुत्ते को लाओ और अपने पैसों से ठीक करो. तुम्हारा पूरा नाम क्या है?
डॉक्टर : एलएन है.
मेनका गांधी : पूरा नाम नहीं बताते हो, क्योंकि तुम कलंक हो अपने परिवार पर. (फिर गाली)
कुछ और देर की बातचीत के बाद मेनका कहती हैं कि 'तुम्हारा बाप क्या करता है. माली है, चौकीदार है? तुम पढ़े-लिखे हो भी?' इस पर डॉक्टर कहते हैं कि उनके पिता टीचर हैं.
पढ़ेंः तमिलनाडु : स्निफर डॉग का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार
वेटरनरी डाॅक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी के विरोध में पशु चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है. आगरा के पशु चिकित्सकों ने बुधवार को काला दिवस मनाया. हाथ पर काली पट्टी बांध कर मेनका गांधी का विरोध जताया. कहा कि अब इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में हम कोर्ट में जाएंगे. पशु चिकित्सकों ने कहा कि इस बारे में वेटनरी एसोसिएशन शांत नहीं बैठेगी. वहीं, पशु चिकित्सक से अभद्रता का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. ट्विटर पर हैशटैग बॅायकटमेनकागांधी, हैशटैग मेनकागांधीमाफीमांगे खूब ट्रेंड कर रहा है. वहीं, इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि, मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं. उनके साथ अभद्रता करती हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-
Today all veterinarians of the country observed the #BlackDay because Smt ManekaGandhi used abusive and filthy language for a Vet and all Vet fraternity. This is Obnoxious😡#BoycottManekaGandhi#RespectVeterinarians#मेनकागांधीमाफीमांगे@Manekagandhibjp @ajitanjum @ShobhnaYadava pic.twitter.com/H1V2ERd7dN
— 𝑫𝒓 𝑪𝑷 𝑺𝒉𝒆𝒆𝒍𝒂 (@DrCPSheela07) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today all veterinarians of the country observed the #BlackDay because Smt ManekaGandhi used abusive and filthy language for a Vet and all Vet fraternity. This is Obnoxious😡#BoycottManekaGandhi#RespectVeterinarians#मेनकागांधीमाफीमांगे@Manekagandhibjp @ajitanjum @ShobhnaYadava pic.twitter.com/H1V2ERd7dN
— 𝑫𝒓 𝑪𝑷 𝑺𝒉𝒆𝒆𝒍𝒂 (@DrCPSheela07) June 23, 2021Today all veterinarians of the country observed the #BlackDay because Smt ManekaGandhi used abusive and filthy language for a Vet and all Vet fraternity. This is Obnoxious😡#BoycottManekaGandhi#RespectVeterinarians#मेनकागांधीमाफीमांगे@Manekagandhibjp @ajitanjum @ShobhnaYadava pic.twitter.com/H1V2ERd7dN
— 𝑫𝒓 𝑪𝑷 𝑺𝒉𝒆𝒆𝒍𝒂 (@DrCPSheela07) June 23, 2021
-
Threatening and abusing vets is not acceptable
— Vishwa Ranjan Upadhyay (@DrVishwaRanjan1) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We veterinarians want apology
@supprt from ICAR-NDRI#मेनकागांधीमाफीमांगे #BoycottManekaGandhi #BlackDay pic.twitter.com/j9an8dzKc8
">Threatening and abusing vets is not acceptable
— Vishwa Ranjan Upadhyay (@DrVishwaRanjan1) June 23, 2021
We veterinarians want apology
@supprt from ICAR-NDRI#मेनकागांधीमाफीमांगे #BoycottManekaGandhi #BlackDay pic.twitter.com/j9an8dzKc8Threatening and abusing vets is not acceptable
— Vishwa Ranjan Upadhyay (@DrVishwaRanjan1) June 23, 2021
We veterinarians want apology
@supprt from ICAR-NDRI#मेनकागांधीमाफीमांगे #BoycottManekaGandhi #BlackDay pic.twitter.com/j9an8dzKc8
-
Threatening and abusing vets is not acceptable
— Vishwa Ranjan Upadhyay (@DrVishwaRanjan1) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We veterinarians want apology
@supprt from ICAR-NDRI#मेनकागांधीमाफीमांगे #BoycottManekaGandhi #BlackDay pic.twitter.com/j9an8dzKc8
">Threatening and abusing vets is not acceptable
— Vishwa Ranjan Upadhyay (@DrVishwaRanjan1) June 23, 2021
We veterinarians want apology
@supprt from ICAR-NDRI#मेनकागांधीमाफीमांगे #BoycottManekaGandhi #BlackDay pic.twitter.com/j9an8dzKc8Threatening and abusing vets is not acceptable
— Vishwa Ranjan Upadhyay (@DrVishwaRanjan1) June 23, 2021
We veterinarians want apology
@supprt from ICAR-NDRI#मेनकागांधीमाफीमांगे #BoycottManekaGandhi #BlackDay pic.twitter.com/j9an8dzKc8
सांसद के व्यवहार की निंदा की
पूर्व सीवीओ डाॅ. एके दौनेरिया का कहना है कि डाॅ. एलएन गुप्ता के साथ सांसद मेनका गांधी का व्यवहार बेहद निंदनीय है. यह पहली बार नहीं, पहले भी कई बार वे इस तरह की भाषा का उपयोग डाॅक्टर्स के साथ कर चुकी हैं. वहीं, रिटायर्ड वेटनरी अधिकारी डाॅ. एके गुप्ता का कहना है कि कोई भी डाॅक्टर, चाहे वो मानव का हो या पशु का हो. सभी अपना बेस्ट देते हैं. जिस तरह से सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता के साथ बर्ताव किया है, वह बहुत गलत है. इसी तरह डाॅ. संजीव नेहरू का कहना है कि मेनका गांधी का व्यवहार बहुत अभद्र है. यह भारत का कोई भी वेटनरी चिकित्सक बर्दाश्त नहीं करेगा.