ETV Bharat / bharat

कुणाल घोष के आरोप के बाद अनिक दत्ता को फिल्म 'अपराजितो' के लिए भेजा कानूनी नोटिस

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 5:47 PM IST

अपराजितो (Aparajito) फिल्म को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष के आरोप लगाए जाने के बाद एक प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म निर्माता अनिक दत्ता (Anik Dutta) को नानूनी नोटिस भेजा है. नाेटिस में 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है.

Legal notice sent for the film Aparajito
फिल्म अपराजितो के लिए भेजा कानूनी नोटिस

कोलकाता : अपराजितो (Aparajito) फिल्म को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष के द्वारा ट्वीट कर आरोप लगाए जाने के 24 घंटे के भीतर एक प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म निर्माता अनिक दत्ता (Anik Dutta) को नानूनी नोटिस भेजा गया है. इस संबंध में साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने नोटिस भेजने के साथ ही दत्ता पर दूसरे लोगों के विचारों को 'हाइजैक' करने का आरोप लगाया. इससे पहले टीएमसी नेता घोष ने मामले की जांच की मांग की थी. साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि अपराजितो का आइडिया उधार लिया गया था. हाउस ने कहा कि पहले उसने इसी विषय पर फिल्म बनानी शुरू कर दिया था. प्रोडक्शन हाउस ने दत्ता से मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.

साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने दावा किया है कि उसके द्वारा 2012 से सत्यजीत रे और फिल्म बनाने की उनकी यात्रा को लेकर फिल्म बना रहे हैं. हालांकि कुछ आर्थिक तंगी की वजह से वह फिल्म को पूरी नहीं कर सके. अब निर्देशक अनिक दत्ता ने इसी आइडिया से फिल्म अपराजितो बनाई है. साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की ओर से कानूनी नोटिस में अनिक दत्ता और उनकी प्रोडक्शन कंपनी से 50 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की गई है.

दूसरी तरफ विश्लेषक इस घटना को एक राजनीतिक रूप में देखते हैं क्योंकि फिल्म निर्माता दत्ता ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के एक जाने-माने आलोचक हैं. वह पहले भी मुश्किल में पड़ चुके हैं जब उनके स्थापना-विरोधी व्यंग्य भोबिस्योतर भूत को रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद फरवरी 2019 में सिनेमाघरों से हटा दिया गया था. दत्ता की नई फिल्म 'अपराजितो' प्रतिष्ठित सत्यजीत रे की उनकी 101वीं पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से बनाई गई है.. इस फिल्म को कई समस्याओं से भी जूझना पड़ा, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार के नंदन और सिनेमा शताब्दी भवन थिएटर में प्रदर्शन का समय नहीं मिल पाना भी शामिल है. हालांकि मुंबई फिल्म समारोह के दौरान फिल्म अपराजितो को प्रशंसा मिली है.

इस संबंध में ईटीवी भारत द्वारा संपर्क किए जाने पर फिल्म निर्माता अनिक दत्ता (Anik Dutta) ने कहा, मुझे अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. मैं किसी मूर्खता पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कि अगर मुझे कभी कुछ कहना होगा तो मैं खुद कहूंगा. चीजों को जानने की कोशिश करने की जगह पता लगाएं कि सच्चाई क्या है. उन्होंने आरोप लगाने वाले व्यक्ति को इसे साबित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - सिंगर केके की मौत : कोलकाता के सीपी विनीत गोयल को भेजा कानूनी नोटिस

कोलकाता : अपराजितो (Aparajito) फिल्म को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष के द्वारा ट्वीट कर आरोप लगाए जाने के 24 घंटे के भीतर एक प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म निर्माता अनिक दत्ता (Anik Dutta) को नानूनी नोटिस भेजा गया है. इस संबंध में साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने नोटिस भेजने के साथ ही दत्ता पर दूसरे लोगों के विचारों को 'हाइजैक' करने का आरोप लगाया. इससे पहले टीएमसी नेता घोष ने मामले की जांच की मांग की थी. साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि अपराजितो का आइडिया उधार लिया गया था. हाउस ने कहा कि पहले उसने इसी विषय पर फिल्म बनानी शुरू कर दिया था. प्रोडक्शन हाउस ने दत्ता से मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.

साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने दावा किया है कि उसके द्वारा 2012 से सत्यजीत रे और फिल्म बनाने की उनकी यात्रा को लेकर फिल्म बना रहे हैं. हालांकि कुछ आर्थिक तंगी की वजह से वह फिल्म को पूरी नहीं कर सके. अब निर्देशक अनिक दत्ता ने इसी आइडिया से फिल्म अपराजितो बनाई है. साधु ब्रदर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की ओर से कानूनी नोटिस में अनिक दत्ता और उनकी प्रोडक्शन कंपनी से 50 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की गई है.

दूसरी तरफ विश्लेषक इस घटना को एक राजनीतिक रूप में देखते हैं क्योंकि फिल्म निर्माता दत्ता ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के एक जाने-माने आलोचक हैं. वह पहले भी मुश्किल में पड़ चुके हैं जब उनके स्थापना-विरोधी व्यंग्य भोबिस्योतर भूत को रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद फरवरी 2019 में सिनेमाघरों से हटा दिया गया था. दत्ता की नई फिल्म 'अपराजितो' प्रतिष्ठित सत्यजीत रे की उनकी 101वीं पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से बनाई गई है.. इस फिल्म को कई समस्याओं से भी जूझना पड़ा, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार के नंदन और सिनेमा शताब्दी भवन थिएटर में प्रदर्शन का समय नहीं मिल पाना भी शामिल है. हालांकि मुंबई फिल्म समारोह के दौरान फिल्म अपराजितो को प्रशंसा मिली है.

इस संबंध में ईटीवी भारत द्वारा संपर्क किए जाने पर फिल्म निर्माता अनिक दत्ता (Anik Dutta) ने कहा, मुझे अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. मैं किसी मूर्खता पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कि अगर मुझे कभी कुछ कहना होगा तो मैं खुद कहूंगा. चीजों को जानने की कोशिश करने की जगह पता लगाएं कि सच्चाई क्या है. उन्होंने आरोप लगाने वाले व्यक्ति को इसे साबित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - सिंगर केके की मौत : कोलकाता के सीपी विनीत गोयल को भेजा कानूनी नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.