ETV Bharat / bharat

ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला: पूर्व PM की पोती ने PMO को लिखा पत्र, IPS अफसर पर भी उठाए सवाल

ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला पीएमओ तक पहुंच गया है. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने मामले में एक शिकायती पत्र पीएमओ को भेजा है. साथ ही अद्रीजा मंजरी सिंह ने उत्तराखंड पुलिस के एक आईपीएस ऑफिसर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये हैं.

Adrija Manjari Singh
ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला
author img

By

Published : May 22, 2023, 10:12 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:54 PM IST

ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला

देहरादून(उत्तराखंड): पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह के पारिवारिक मामले में उत्तराखंड पुलिस और इसके कुछ अधिकारी भी कटघरे में आ गए हैं. अद्रीजा मंजरी सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी शिकायत पहुंचाते हुए उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. यही नहीं, पुलिस महकमे के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर भी अद्रीजा मंजरी सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत से जुड़ा हुआ है. इस शिकायत में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी पर अपने पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस की कार्यवाही को मैनिपुलेट करने का आरोप लगाया गया है. अद्रीजा मंजरी सिंह की यह शिकायत उनका अंदाजा मात्र है, लेकिन, सीधे तौर पर उनकी तरफ से आईपीएस अधिकारी का नाम लिखने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

इतना ही नहीं, अद्रीजा मंजरी सिंह ने राजपुर थाने के एसओ पर भी आरोप लगाए हैं. मामला बेहद हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी पूरे प्रकरण को लेकर दबाव में दिखाई दे रही है. बड़ी बात यह है कि इस मामले में अद्रीजा मंजरी सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला: अद्रीजा के पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CO राजपुर करेंगे जांच

बता दें, ओडिशा राजपरिवार का ये हाई प्रोफाइल मामला उत्तराखंड पुलिस के पास पहुंचने के बाद गरमा गया है. पिछले कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने दर्ज किया. देहरादून के राजपुर थाने में उनके पति अर्केश सिंह और परिवार के दूसरे सदस्यों पर मारपीट और गाली गलौज समेत हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया. अद्रीजा मंजरी सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद अद्रीजा मंजरी सिंह ने संतुष्टि जताते हुए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इस दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा पहले कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी उनकी शिकायत नहीं लिखी गई.
पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार के विवाद का वीडियो वायरल, कल ही पूर्व पीएम की पोती ने दर्ज कराई थी घरेलू हिंसा की शिकायत

पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह के ससुराल पक्ष को जानिये: साल 2017 में अद्रीजा मंजरी सिंह की शादी ओडिशा के राज परिवार में अर्केश सिंह से हुई थी. अर्केश सिंह ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन सिंह के पोते हैं. उनके पिता अंगद उदय सिंह भी पूर्व सांसद हैं. इस तरह यह दोनों ही परिवार देश के प्रतिष्ठित परिवार हैं. इसमें इस तरह पारिवारिक विवाद के कारण पुलिस विभाग भी सकते में है. खास तौर पर तब जब पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने मामले में पुलिस द्वारा शिकायत नहीं सुनने आईपीएस अधिकारी पर ही मामले में पुलिस को दबाव में लेने के आरोप लगा दिए. अद्रीजा मंजरी सिंह ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी की है. इसके बाद ही उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई.

हाई प्रोफाइल मामले में देहरादून से जुड़ा क्या है विवाद: दरअसल, अर्केश सिंह का एक घर देहरादून में भी है. यह घर राजपुर क्षेत्र में है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से अद्रीजा मंजरी सिंह और अर्केश इसी मकान में रह रहे थे. इन दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद भी होने की बात कही जा रही है. नौबत तलाक तक भी आ गई है. अद्रीजा मंजरी सिंह ने आरोप लगाया 13 मई को जब वह देहरादून पहुंची तब राजपुर रोड स्थित घर पर ताला लगा मिला. आरोप है कि पारिवारिक विवाद और इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. बता दें कि यह पारिवारिक मामला पहले ही कोर्ट में जा चुका है.
पढे़ं- पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने 'राजपरिवार' पर लगाया घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप, उत्तराखंड के DGP से की शिकायत

देहरादून पुलिस ने किया है कई धाराओं में मुकदमा दर्ज: देहरादून पुलिस ने अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष में उनके पति और परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ धारा 323, 352, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. खास बात यह है कि अब इस पूरे मामले में खुद एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर मामले को देख रहे हैं. वो शिकायतकर्ता से भी बातचीत कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने महिला को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करने का भरोसा दिलाया है. पुलिस का दावा है कि बातचीत के बाद महिला ने भी पुलिस के आश्वासन पर संतुष्टि जताई है.

ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला

देहरादून(उत्तराखंड): पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह के पारिवारिक मामले में उत्तराखंड पुलिस और इसके कुछ अधिकारी भी कटघरे में आ गए हैं. अद्रीजा मंजरी सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी शिकायत पहुंचाते हुए उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. यही नहीं, पुलिस महकमे के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर भी अद्रीजा मंजरी सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत से जुड़ा हुआ है. इस शिकायत में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी पर अपने पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस की कार्यवाही को मैनिपुलेट करने का आरोप लगाया गया है. अद्रीजा मंजरी सिंह की यह शिकायत उनका अंदाजा मात्र है, लेकिन, सीधे तौर पर उनकी तरफ से आईपीएस अधिकारी का नाम लिखने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

इतना ही नहीं, अद्रीजा मंजरी सिंह ने राजपुर थाने के एसओ पर भी आरोप लगाए हैं. मामला बेहद हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी पूरे प्रकरण को लेकर दबाव में दिखाई दे रही है. बड़ी बात यह है कि इस मामले में अद्रीजा मंजरी सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला: अद्रीजा के पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CO राजपुर करेंगे जांच

बता दें, ओडिशा राजपरिवार का ये हाई प्रोफाइल मामला उत्तराखंड पुलिस के पास पहुंचने के बाद गरमा गया है. पिछले कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने दर्ज किया. देहरादून के राजपुर थाने में उनके पति अर्केश सिंह और परिवार के दूसरे सदस्यों पर मारपीट और गाली गलौज समेत हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया. अद्रीजा मंजरी सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद अद्रीजा मंजरी सिंह ने संतुष्टि जताते हुए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इस दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा पहले कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी उनकी शिकायत नहीं लिखी गई.
पढे़ं- ओडिशा राजपरिवार के विवाद का वीडियो वायरल, कल ही पूर्व पीएम की पोती ने दर्ज कराई थी घरेलू हिंसा की शिकायत

पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह के ससुराल पक्ष को जानिये: साल 2017 में अद्रीजा मंजरी सिंह की शादी ओडिशा के राज परिवार में अर्केश सिंह से हुई थी. अर्केश सिंह ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन सिंह के पोते हैं. उनके पिता अंगद उदय सिंह भी पूर्व सांसद हैं. इस तरह यह दोनों ही परिवार देश के प्रतिष्ठित परिवार हैं. इसमें इस तरह पारिवारिक विवाद के कारण पुलिस विभाग भी सकते में है. खास तौर पर तब जब पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने मामले में पुलिस द्वारा शिकायत नहीं सुनने आईपीएस अधिकारी पर ही मामले में पुलिस को दबाव में लेने के आरोप लगा दिए. अद्रीजा मंजरी सिंह ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी की है. इसके बाद ही उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई.

हाई प्रोफाइल मामले में देहरादून से जुड़ा क्या है विवाद: दरअसल, अर्केश सिंह का एक घर देहरादून में भी है. यह घर राजपुर क्षेत्र में है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से अद्रीजा मंजरी सिंह और अर्केश इसी मकान में रह रहे थे. इन दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद भी होने की बात कही जा रही है. नौबत तलाक तक भी आ गई है. अद्रीजा मंजरी सिंह ने आरोप लगाया 13 मई को जब वह देहरादून पहुंची तब राजपुर रोड स्थित घर पर ताला लगा मिला. आरोप है कि पारिवारिक विवाद और इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. बता दें कि यह पारिवारिक मामला पहले ही कोर्ट में जा चुका है.
पढे़ं- पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने 'राजपरिवार' पर लगाया घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप, उत्तराखंड के DGP से की शिकायत

देहरादून पुलिस ने किया है कई धाराओं में मुकदमा दर्ज: देहरादून पुलिस ने अद्रीजा मंजरी सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष में उनके पति और परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ धारा 323, 352, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. खास बात यह है कि अब इस पूरे मामले में खुद एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर मामले को देख रहे हैं. वो शिकायतकर्ता से भी बातचीत कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने महिला को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करने का भरोसा दिलाया है. पुलिस का दावा है कि बातचीत के बाद महिला ने भी पुलिस के आश्वासन पर संतुष्टि जताई है.

Last Updated : May 23, 2023, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.